Oxygen Man! मुंबई के मसीहा बने शाहनवाज शेख, जरूरतमंदों तक ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए बेच दी अपनी 22 लाख की SUV कार

मुंबई के मालाड में रहने वाले शाहनवाज शेख कोरोना से मचे कोहराम के बीच जरूरतमंदों के लिए फरिश्ता बनकर सामने आए हैं. उन्होंने लोगों की मदद करने के लिए अपनी 22 लाख की एसयूवी कार तक बेच दी है, ताकि वो ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे मरीजों की जिंदगी बचाने में मदद कर सकें.

ऑक्सीजन मैन (Photo Credits: Twitter)

Oxygen Man! पूरा देश इस समय कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) की दूसरी लहर का कहर झेलने को मजबूर है. अस्पताल में बेड की कमी, ऑक्सीजन (Oxygen) के संकट और बुनियादी चिकित्सा सुविधाओं के अभाव में कितने की कोरोना संक्रमित मरीज दम तोड़ रहे हैं. कोरोना महामारी से ग्रसित लोगों को समय पर ऑक्सीजन नहीं मिल पा रहा है और ऑक्सीजन की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. संकट की इस घड़ी में मुंबई का एक शख्स जरूरतमंदों के लिए मसीहा बनकर सामने आया है. मुंबई (Mumbai) के मालाड (Malad) में रहने वाले शाहनवाज शेख (Shahnawaz Sheikh) जरूरतमंदों के लिए फरिश्ता बनकर सामने आए हैं. उन्होंने लोगों की मदद करने के लिए अपनी 22 लाख की एसयूवी (SUV) कार तक बेच दी है, ताकि वो ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे मरीजों की जिंदगी बचाने में मदद कर सकें.

शाहनवाज शेख ने लोगों की मदद के लिए कुछ दिन पहले ही अपनी 22 लाख रुपए की एसयूवी बेच दी है और उससे उन्हें जो रकम मिली है, उससे वो जरूरतमंदों तक ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने का सराहनीय काम कर रहे हैं. शाहनवाज शेख एक फोन कॉल पर कोरोना मरीजों तक ऑक्सीजन पहुंचाने का काम कर रहे हैं और इसके लिए बकायदा उन्होंने एक कंट्रोल रूम भी बनाया है, ताकि समय पर जरूरतमंदों को ऑक्सीजन मिल सके और उनकी जिंदगी बचाई जा सके. उनके इस नेक काम की वजह से ही अब उन्हें ऑक्सीजन मैन (Oxygen Man) के नाम से बुलाया जाने लगा है. यह भी पढ़ें: मुंबई: डॉक्टर ने की लोगों से मास्क पहनने की अपील, इमोशनल Video शेयर कर जाहिर की अपनी बेबसी

शाहनवाज की मानें तो पिछले साल उनके एक दोस्त की पत्नी ने ऑक्सीजन की कमी के चलते ऑटो रिक्शा में दम तोड़ दिया था, जिसके बाद उन्होंने फैसला किया कि वो जरूरतमंद लोगों की मदद करेंगे और मुंबई में मरीजों तक ऑक्सीजन पहुंचाएंगे. उनका कहना है कि पिछले साल की तुलना में इस साल हालात ज्यादा गंभीर हैं. पहले जहां जनवरी में उनके पास ऑक्सीजन के लिए 50 फोन आते थे, तो वहीं आजकल उन्हें करीब 500 से 600 फोन रोजाना आ रहे हैं, लेकिन वो सिर्फ 10 से 20 फीसदी लोगों तक ही मदद पहुंचा पा रहे हैं. यह भी पढ़ें: COVID-19 संक्रमित डॉक्टर मनीषा जाधव ने फेसबुक पर लिखा- शायद ये मेरा आखिरी गुड मॉर्निंग हो, फिर कुछ घंटों बाद दुनिया को कहा अलविदा

शाहनवाज के अनुसार, उनके पास फिलहाल 200 ऑक्सीजन सिलेंडर हैं, जिनमें से 40 ऑक्सीजन सिलेंडर किराए के हैं. उन्होंने बताया कि फोन करने वालों में जो लोग उनके कंट्रोल रूम तक आकर सिलेंडर ले जाने में सक्षम नहीं हैं, उन्हें वो घर तक सिलेंडर पहुंचाते हैं. यहां सबसे खास बात तो यह है कि पिछले साल से लेकर अब तक शाहनवाज करीब 4 हजार जरूरतमंदों की मदद कर चुके हैं और लगातार अपने नेक काम के जरिए वो मानवता की अनोखी मिसाल पेश कर रहे हैं.

Share Now

\