OMG! डोमिनोज पिज्जा में नट और बोल्ट को देखकर उड़े महिला के होश, गुस्से में आकर उठाया ये कदम

इंग्लैंड से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां लंकाशायर में रहने वाली जेम्मा बार्टन यह देखकर हैरान रह गई कि उनके डोमिनोज पिज्जा में टॉपिंग के तौर पर नट और बोल्ट मिला. गुस्साई महिला ने इस घटना के बाद दूषित पिज्जा की तस्वीरें पोस्ट कीं. सुरक्षा और स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं देने के लिए पिज्जा चेन को फोन किया.

पिज्जा में मिला नट और बोल्ट (Photo Credits: Twitter)

Viral Pics: पिज्जा (Pizza) दुनिया भर में एक लोकप्रिय फास्ट-फूड डिश (Fast-Food Dish) बन गया है. कई आउटलेट क्षेत्रीय और स्थानीय प्राथमिकताओं के आधार पर उनके द्वारा पेश किए जाने वाले टॉपिंग के साथ प्रयोग करते हैं. इस बीच इंग्लैंड (England) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां लंकाशायर (Lancashire) में रहने वाली जेम्मा बार्टन (Gemma Barton) यह देखकर हैरान रह गई कि उनके डोमिनोज पिज्जा (Domino's Pizza) में टॉपिंग (Topping) के तौर पर नट और बोल्ट (Nuts and Bolts) मिला. गुस्साई महिला ने इस घटना के बाद दूषित पिज्जा की तस्वीरें पोस्ट कीं. सुरक्षा और स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं देने के लिए पिज्जा चेन को फोन किया.

नट और बोल्ट की टॉपिंग वाले पिज्जा की तस्वीरें शेयर करते महिला ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा- मैंने अपना डोमिनाज ऑर्डर जो पाया उससे बिल्कुल भयभीत हूं. मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैंने आधा पिज्जा खा लिया था. डोमिनोज एक गुणवत्ता की जांच करते हैं? हां सही! एक फुल ऑन नट और बोल्ट पिज्जा में बेक किया हुआ. तस्वीरों में हम पिज्जा में नट और बोल्ट को पनीर से ढके हुए देख सकते हैं. यह भी पढ़ें: कुत्ते ने बहुत सफाई से पिज्जा पर किया हाथ साफ, किसी को नहीं लगी इसकी भनक (Watch Viral Video)

देखें पोस्ट-

देखें तस्वीर-

डोमिनोज के नट एंड बोल्ट पिज्जा ने जल्द ही ट्विटर पर अपनी जगह बनी ली. यूजर्स ने इस विचित्र और चौंकाने वाली घटना के बारे में अपने विचार साझा करते हुए इस खबर पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. वहीं मेट्रो यूके की एक रिपोर्ट के अनुसार, डोमिनोज ने एक बयान जारी किया और घटना के लिए माफी मांगी. डोमिनोज ने कहा कि हम ग्राहकों की संतुष्टि और सुरक्षा को बहुत गंभीरता से लेते हैं. इस तरह के संदूषण अत्यंत दुर्लभ हैं. जैसे ही हमें बार्टन की शिकायत मिली, हमने इसके कारण हुई परेशानी के लिए माफी मांगी और स्टोर तर पर इसकी पूरी तरह से जांच की.

Share Now

संबंधित खबरें

International Masters League T20 2025 Full Schedule: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 में सचिन तेंदुलकर समेत ये पुराने हीरो दिखाएंगे जलवा, यहां जानें टूर्नामेंट का स्क्वाड, स्ट्रीमिंग समेत पूरा शेड्यूल

Champions Trophy 2025 With Different Language: ICC ने भारतीय फैंस को दिया बड़ा तोहफा, अब इतनी भाषाओं में होगी मुकाबलों की कमेंट्री; जानें कहां उठा सकेंगे लुत्फ

ICC Champions Trophy 2025 All Squads: चोट के कारण आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के लिए भारत समेत इन टीमों ने किया अपने स्क्वाड में बदलाव, यहां देखें सभी टीमों की खिलाड़ियों की अपडेटेड सूची

How To Watch Champions Trophy 2025 Live Streaming In India: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इतने बजे से खेले जाएंगे टीम इंडिया के मुकाबले, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मैच का लुफ्त

\