OMG! डोमिनोज पिज्जा में नट और बोल्ट को देखकर उड़े महिला के होश, गुस्से में आकर उठाया ये कदम

इंग्लैंड से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां लंकाशायर में रहने वाली जेम्मा बार्टन यह देखकर हैरान रह गई कि उनके डोमिनोज पिज्जा में टॉपिंग के तौर पर नट और बोल्ट मिला. गुस्साई महिला ने इस घटना के बाद दूषित पिज्जा की तस्वीरें पोस्ट कीं. सुरक्षा और स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं देने के लिए पिज्जा चेन को फोन किया.

पिज्जा में मिला नट और बोल्ट (Photo Credits: Twitter)

Viral Pics: पिज्जा (Pizza) दुनिया भर में एक लोकप्रिय फास्ट-फूड डिश (Fast-Food Dish) बन गया है. कई आउटलेट क्षेत्रीय और स्थानीय प्राथमिकताओं के आधार पर उनके द्वारा पेश किए जाने वाले टॉपिंग के साथ प्रयोग करते हैं. इस बीच इंग्लैंड (England) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां लंकाशायर (Lancashire) में रहने वाली जेम्मा बार्टन (Gemma Barton) यह देखकर हैरान रह गई कि उनके डोमिनोज पिज्जा (Domino's Pizza) में टॉपिंग (Topping) के तौर पर नट और बोल्ट (Nuts and Bolts) मिला. गुस्साई महिला ने इस घटना के बाद दूषित पिज्जा की तस्वीरें पोस्ट कीं. सुरक्षा और स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं देने के लिए पिज्जा चेन को फोन किया.

नट और बोल्ट की टॉपिंग वाले पिज्जा की तस्वीरें शेयर करते महिला ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा- मैंने अपना डोमिनाज ऑर्डर जो पाया उससे बिल्कुल भयभीत हूं. मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैंने आधा पिज्जा खा लिया था. डोमिनोज एक गुणवत्ता की जांच करते हैं? हां सही! एक फुल ऑन नट और बोल्ट पिज्जा में बेक किया हुआ. तस्वीरों में हम पिज्जा में नट और बोल्ट को पनीर से ढके हुए देख सकते हैं. यह भी पढ़ें: कुत्ते ने बहुत सफाई से पिज्जा पर किया हाथ साफ, किसी को नहीं लगी इसकी भनक (Watch Viral Video)

देखें पोस्ट-

देखें तस्वीर-

डोमिनोज के नट एंड बोल्ट पिज्जा ने जल्द ही ट्विटर पर अपनी जगह बनी ली. यूजर्स ने इस विचित्र और चौंकाने वाली घटना के बारे में अपने विचार साझा करते हुए इस खबर पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. वहीं मेट्रो यूके की एक रिपोर्ट के अनुसार, डोमिनोज ने एक बयान जारी किया और घटना के लिए माफी मांगी. डोमिनोज ने कहा कि हम ग्राहकों की संतुष्टि और सुरक्षा को बहुत गंभीरता से लेते हैं. इस तरह के संदूषण अत्यंत दुर्लभ हैं. जैसे ही हमें बार्टन की शिकायत मिली, हमने इसके कारण हुई परेशानी के लिए माफी मांगी और स्टोर तर पर इसकी पूरी तरह से जांच की.

Share Now

संबंधित खबरें

SA W vs ENG W Only Test 2024 Scorecard: इंग्लैंड महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 286 रनों से हराया, लॉरेन बेल और नेट साइवर-ब्रंट का शानदार प्रदर्शन, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

WTC Points Table 2023-25: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में न्यूजीलैंड को बड़ा फायदा, तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड पर दर्ज की बड़ी जीत; यहां देखें पॉइंट्स टेबल

New Zealand vs England 3rd Test 2024 Day 4 Scorecard: तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 423 रनों से हराया, मिचेल सैंटनर बने जीत के हीरो; टिम साउदी को मिली शानदार विदाई, देखें स्कोरकार्ड

NZ vs ENG 3rd Test 2024 Day 4 Live Streaming: आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड के सामने पहाड़ जैसा टारगेट, न्यूजीलैंड जीत से 8 विकेट दूर, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें चौथे दिन का लाइव प्रसारण

\