OMG! इमारत की 13वीं मंजिल से गिरने के बाद भी बाल-बाल बची लड़की, देखें हादसे का चौंकाने वाला Viral Video

मौत को चकमा देकर जिंदगी की बाजी को जीत लेने वाली एक लड़की का वीडियो सामने आया है, जिसमें इमारत की 13वीं मंजिल से गिरने के बाद लड़की बाल-बाल बच जाती है. घटना रूस के नोवोसिबिर्स्क की बताई जा रही है.

इमारत की 13वीं मंजिल से गिरी लड़की (Photo Credits: X)

Viral Video: वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि जाको राखे साईयां मार सके न कोय... यानी जिसकी रक्षा खुद भगवान करते हों, उसे भला कौन मार सकता है. मौत को चकमा देकर जिंदगी की बाजी को जीत लेने वाली एक लड़की (Girl)  का वीडियो सामने आया है, जिसमें इमारत की 13वीं मंजिल से गिरने के बाद लड़की बाल-बाल बच जाती है. घटना रूस (Russia) के नोवोसिबिर्स्क की बताई जा रही है, जिसका वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. वीडियो में एक लड़की ऊंचाई से गिरने के बाद भी बच जाती है और उसके शरीर पर न तो कोई फ्रैक्चर होता है और न ही किसी प्रकार की कोई गंभीर चोट आती है. हैरत की बात तो यह है कि गिरने के बाद वो खुद ही उठकर बैठ भी जाती है.

इस वीडियो को एक्स पर @Zlatti_71 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- यह वास्तव में एक चमत्कार है, वह जमीन पर जोर से गिरी थी. वहीं दूसरे ने लिखा है- लड़की की रीढ़ की हड्डी की मजबूती की दाद देनी होगी. यह भी पढ़ें: VIDEO: गगनचुंबी इमारत की 13वीं मंजिल से नीचे गिरी महिला, नहीं हुआ एक भी फैक्चर; वीडियो देख डॉक्टर हुए हैरान

इमारत की 13वीं मंजिल से गिरी लड़की

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की इमारत की 13वीं मंजिल से औंधेमुंह घास के लॉन में गिर जाती है. इस दिल दहला देने वाले हादसे में वो चमत्कारिक रूप से बच जाती है. उसे किसी तरह की कोई चोट नहीं आती है और वो गिरने के कुछ ही सेकेंड बाद उठकर बैठ जाती है. रूसी वेबसाइट एनजीएस आरयू ने चश्मदीदों के हवाले बताया है कि 13वीं मंजिल से गिरने के बाद लड़की खुद ही चलकर एंबुलेंस तक पहुंच गई. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि आखिर वो गिरी कैसे, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि वो खिड़की से फिसलकर बाहर आ गई थी.

Share Now

\