Fact Check: NITI आयोग दे रहा आपको हर दिन 300 से 30 हजार रुपये तक कमाने का मौका! PIB से जानें क्या है इस वायरल मैसेज की सच्चाई

NITI आयोग दे रहा आपको हर दिन 3 सौ से 30 हजार रुपये कमाने का मौका! PIB से जानें क्या है इस फेक मैसेज की सच्चाई

वायरल खबर (Photo Credits Twitter)

कोरोना संकट के इस काल में लोग बेरोजगारी और दूसरे अन्य समस्याओं से परेशान हैं. इस बीच लोगों के मोबाइल पर एक मैसेज आ रहे हैं . मैसेजेस में नीति आयोग (NITI Aayog) के नाम का इस्तेमाल कर बंपर कमाई का ऑफर दिया जा रहा है. मैसेज में कहा गया है कि नीति आयोग आपको अमीर बनने का मौका दे रहा है. हर दिन आप 300 रुपये से 30 हजार रुपया कमा सकते. इसके लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करने को कहा जा रहा है और वॉटसऐप पर इंग्लिश में रिप्लाई करने को कहा जा रहा है. हालांकि लोगों के बीच जो मैसेज वायरल हो रहा है वह फेक है.

300 रुपये से 30 हजार रुपये कमाने को लेकर लोगो के मोबाल पर जो मैसेज आ रहे हैं, उसकी सच्चाई जब प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की तरफ से जांची गई तो पाया गया कि यह फेक खबर हैं. पीआईबी ने इस बारे में ट्वीट भी किया है. ट्वीट में लिखा है- नीति आयोग के नाम से एक फर्जी टेक्स्ट मैसेज भेजा जा रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि मैसेज पाने वाले लोग एक दिन में 300 से 30 हजार रुपये तक कमा सकते हैं. लेकिन यह मैसेज फेक हैं और दुर्भावनापूर्ण इरादे से भेजा जा रहा है. यह भी पढ़े: Fact Check: लोकसभा चुनाव 2024 में वोट न देने पर मतदाताओं के बैंक अकाउंट से चुनाव आयोग द्वारा काटे जाएंगे 350 रुपए? PIB से जानें वायरल मैसेज की सच्चाई

PIB Fact Check

वहीं इस मैसेज को लेकर पीआईबी की तरफ से ट्वीट कर लोगों को सलाह दी गई कि नीति आयोग की तरफ से इस तरह का कोई मैसेज नहीं भेजा गया है. इसलिए लोग ऐसे मैसेज पर भरोसा ना करें और मैसेज का जवाब ना दें. इस मैसेज का जवाब देने पर आपके साथ धोखा हो सकता हैं.

Fact check

Claim

नीति आयोग के नाम से हर दिन कमाने को लेकर 30 हजार का मैसेज आ रहा है

Conclusion

पीआईबी ने खबर को फेक बताया

Full of Trash
Clean
Share Now

\