नासा के वैज्ञानिक का अनुमान, धरती पर आ चुके हैं एलियन, लेकिन शायद इंसानों को पता नहीं चल पाया

नासा (NASA) के एक वैज्ञानिक ने अनुमान जताया है कि एलियन हमारी धरती पर आ चुके हैं लेकिन शायद इंसानों को पता न चल पाया हो.

नासा के वैज्ञानिक का अनुमान, धरती पर आ चुके हैं एलियन, लेकिन शायद इंसानों को पता नहीं चल पाया
प्रतीकात्मक तस्वीर: (Photo Credit: Pixabay)

नासा (NASA) के एक वैज्ञानिक ने अनुमान जताया है कि एलियन हमारी धरती पर आ चुके हैं लेकिन शायद इंसानों को पता न चल पाया हो. नासा के कंप्यूटर वैज्ञानिक और प्रोफेसर सिल्वानो पी कोलंबानो (Silvano P. Colombano) ने अपने रिसर्च पेपर में दावा किया है कि एलियन मनुष्यों की अपेक्षाओं से बहुत अलग दिखते हों. उनकी सरंचना कार्बन बेस्ड जीवों से हुई हो. जिसकी वजह से वह अभी तक अनदेखे हैं.

प्रोफेसर सिल्वानो पी कोलंबानो ने अपने पेपर में लिखा है, 'मैं यह बात कहना चाहता हूं कि यह जरूरी नहीं है कि हम जिन्हें ढूंढ रहे हैं या फिर जो हमें ढूंढ रहे हैं वे हमारी तरह कार्बन बेस्ड जीवों पर आधारित हों.' कोलंबानो के अनुसार वैज्ञानिकों को हमारी सबसे प्रतिष्ठित मान्यताओं पर फिर से गौर करना चाहिए. इसके साथ ही इस बात की पूरी संभावना है कि एलियंस हमारी धरती पर आ चुके हैं.

यह भी पढ़ें- ऐसा होगा नासा का अगली पीढ़ी का अंतरिक्ष दूरबीन ‘वेब’

प्रोफेसर सिल्वानो पी कोलंबानो ने वैज्ञानिकों को नए तरीके की अवधारणाओं और तकनीक पर काम करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि मानवीय सभ्यता में तकनीकी विकास का इतिहास महज 10 हजार साल पुराना है. इसके अलावा साइंटिफिक मेथडलॉजी में पिछले 500 सालों में ही विकास हुआ है. ऐसे में संभव है कि एलियंस हमसे टेक्नॉलजी में काफी आगे हों.


संबंधित खबरें

High-Speed Star Ddiscovery: अंतरिक्ष में पहली बार मिला हाई-स्पीड तारा! आकाशगंगा को भी छोड़ सकता है पीछे, ऐसी रफ्तार देख वैज्ञानिक भी हैरान

धरती पर 2032 में होगा महाविनाश! NASA के वैज्ञानिकों की चेतावनी- पृथ्वी से टकरा सकता है एस्टेरॉयड

बृहस्पति ग्रह के चंद्रमा पर फटा सबसे शक्तिशाली ज्वालामुखी, 100000 वर्ग KM में फैला लावा का महासागर!

Sunita Williams Health Issues: जीरो ग्रेविटी का असर! 7 महीने अंतरिक्ष में रहने के बाद चलना भूल गईं सुनीता विलियम्स

\