नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध और समर्थन में दिल्ली में हुए हिंसा के बाद अब तक 42 लोगों की जाने जा चुकीं हैं. वहीं इस हिंसा के बाद लोगों की जिंदगी अब पटरी पर धीरे-धीरे आने लगी है. लेकिन देश की राजधानी दिल्ली में जब हिंसा शुरू थी. इसी हिंसा के बीच उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक मुस्लिम परिवार ने गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की है. उनसे अपनी बेटी की शादी के कार्ड पर पारंपरिक पवित्र इस्लामिक चिह्नों के साथ भगवान गणेश की भी तस्वीर छपवाई है. जिसकी चर्चा सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि दूसरे अन्य शहरों में हो रही है.
बता दें कि मेरठ के हस्तीनापुर के रहने वाले मोहम्मद शराफत की बेटी आसमा खातून की शादी 4 मार्च को है. ऐसे में देश में हिन्दू-मुस्लिम भाई चारे की मिसाल पेश करते हुए उन्होंने अपनी बेटी की शादी के कार्ड पर भगवान गणेश के साथ-साथ राधा और कृष्णा की भी तस्वीर छपवाई है. मीडिया के बातचीत में मोहम्मद शराफत ने कहा कि मुझे लगा कि यह हिंदू-मुस्लिम एकता को दिखाने के लिए :एक अच्छा विचार होगा. इससे देश में हिन्दू-मुस्लिम के बीच भाईचारा पैदा होगी. यह भी पढ़े: केरल: मुस्लिम परिवार ने पेश की इंसानियत की मिसाल, हिन्दू परिवार द्वारा गोद ली गई बेटी की मंदिर में करवाई शादी
शराफत ने बेटी की शादी के कार्ड पर जहां अपने हिन्दू भाई के लिए कार्ड पर भगवान गणेश के साथ-साथ राधा और कृष्णा की भी तस्वीर छपवाई है. वहीं उन्होंने मुस्लिम भाई के लिए उर्दू के साथ ही हिंदी में कार्ड छपवाया है. उनके द्वारा छपवाए गए अपने हिन्दू कार्ड में पूर्व मंत्री मुकेश सिद्धार्थ को भेजा है. जिन्होंने शराफत के इस भाईचारे की सराहना की है.