मुंबई: इस पुलिसवाले का डांस के मामले में नहीं है कोई जवाब, Viral Video देख आप भी हो जाएंगे फैन
सोशल मीडिया पर मुंबई पुलिस के एक कॉन्टेबल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिन्होंने अपने जबरदस्त डांस से हर किसी का दिल जीत लिया है. यह पुलिस वाला इतना गजब का डांस कर रहा है कि डांस के लिए मशहूर बॉलीवुड एक्टर भी फेल हो जाएंगे. मुंबई पुलिस के इस कॉन्टेबल का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है और लोग उनके फैन हो गए हैं.
Viral Video: मुंबई पुलिस अक्सर अपने सोशल मीडिया (Social Media) पोस्ट के जरिए लोगों को जागरूक करने को लेकर सुर्खियों में रहती है. खासकर कोरोना काल (Corona Crisis) में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) अपने पोस्ट के जरिए लोगों से सतर्क और जागरूक रहने की अपील करती रहती है. इस बीच सोशल मीडिया पर मुंबई पुलिस के एक कॉन्टेबल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिन्होंने अपने जबरदस्त डांस से हर किसी का दिल जीत लिया है. यह पुलिस वाला इतना गजब का डांस कर रहा है कि डांस के लिए मशहूर बॉलीवुड के कई एक्टर भी फेल हो जाएंगे. मुंबई पुलिस के इस कॉन्टेबल का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है और लोग उनके फैन हो गए हैं.
पुलिस कॉन्सटेबल अमोल कांबले ने यह वीडियो 30 जुलाई को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिसमें वो फिल्म 'अप्पू राजा' के गाने 'आया है राजा...' पर जबरदस्त डांस करते दिख रहे हैं. बता दें कि फिल्म के गाने को कमल हासन पर फिल्माया गया था. इस वीडियो में पुलिस की वर्दी पहनकर पुलिस कॉन्टेबल अमोल कांबले डांस कर रहे हैं और अपना गजब का अंदाज दिखा रहे हैं.
देखें वीडियो-
यह भी पढ़ें: Video: कॉमेडियन गौरव कपूर ने इंस्टाग्राम पर अजब-गजब 'सुशी मेनू' का क्लिप किया शेयर, वीडियो देख लोटपोट हुए नेटीजंस
देखें वीडियो-
सनग्लासेज और वर्दी पहनकर मुंबई पुलिस के ये कॉन्टेबेल अपना स्वैग दिखाकर लोगों के दिलों को जीत रहे हैं. अपने इस टैलेंट की वजह से वो सोशल मीडिया पर सेंसेशन बन गए हैं. उनके साथ एक लड़का भी डांस करता हुआ नजर आ रहा है. नायगांव पुलिस हेडक्वार्टर में ड्यूटी करने वाले अमोल यशवंत कांबले अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद खाली समय में डांस करते हैं और उसके वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं, जिसे देखने के लिए लोग बेताब नजर आते हैं.