Mumbai: आरे कॉलोनी में तेंदुए ने 4 साल के बच्चे पर किया हमला, स्थानीय निवासियों की सतर्कता से बची मासूम की जान
मुंबई के आरे कॉलोनी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां तेंदुए ने एक 4 साल के मासूम को अपना शिकार बनाने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोगों की हिम्मत और उनकी सतर्कता के कारण मासूम मौत के मुंह से बच निकला. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सतर्क निवासियों ने रविवार शाम आरे कॉलोनी में एक तेंदुए द्वारा चार साल के बच्चे को ले जाने के प्रयास को विफल कर दिया.
मुंबई: देश के विभिन्न हिस्सों से तेंदुए के आतंक की खबरें आए दिन सुनने को मिल जाती हैं, जब रिहायशी इलाकों में दाखिल होकर तेंदुए किसी जानवर या इंसान को अपना शिकार बना लेते हैं. एक ऐसा ही हैरान करने वाला मामला मुंबई (Mumbai) के आरे कॉलोनी (Aarey Colony) से सामने आया है, जहां तेंदुए (Leopard) ने एक 4 साल के मासूम को अपना शिकार बनाने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोगों की हिम्मत और उनकी सतर्कता के कारण मासूम मौत के मुंह से बच निकला. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सतर्क निवासियों (Alert Residents) ने रविवार शाम आरे कॉलोनी में एक तेंदुए द्वारा चार साल के बच्चे को ले जाने के प्रयास को विफल कर दिया.
बताया जाता है कि पीड़ित मासूम आयुष यादव अपने परिवार के साथ यूनिट नंबर 3 में रहता है. उसके पिता पशुशाला में मजदूरी का काम करते हैं. स्थानीय निवासी सुनील मिश्रा की मानें तो रात के करीब 8.30 बजे लड़का अपने घर के बाहर खेल रहा था, तब हमने देखा कि एक तेंदुआ उसे खींचकर ले जा रहा है. मैंने उसके चाचा के साथ मिलकर तेंदुए का पीछा किया. परेशानी को भांपते हुए बड़ी बिल्ली ने लड़के को नीचे गिरा दिया और हमने झाड़ियों में बच्चे को रोते हुए पाया. यह भी पढ़ें: Viral Video: पुणे में एक पोल्ट्री फार्म के पास नजर आए दो तेंदुए, खौफजदा हुए लोग
गौरतलब है कि स्थानीय लोगों की सतर्कता के कारण तेंदुए के जबड़े से बच्चे को बचा लिया गया. हालांकि उसके सिर और पीठ में चोट लगी है. इस घटना के बाद पीड़ित बच्चे को जोगेश्वरी के बालासाहेब ठाकरे ट्रॉमा केयर सेंटर (Balasaheb Thackeray Trauma Care Centre) ले जाया गया, जहां उपचार के बाद बच्चे को घर भेज दिया गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि हाल ही के महीनों में तेंदुए के हमले की यह तीसरी घटना है.