मुंबई के जोगेश्वरी स्टेशन (Jogeshwari station) पर बुधवार शाम को एक बड़ा रेल हादसा होते-होते रह गया. जी हां जोगेश्वरी स्टेशन पर शाम को एक 38 वर्षीय महिला चलती ट्रेन के आगे कूद गई, लेकिन महिला की 16 वर्षीय बेटी ने दिलेरी दिखाते हुए तुरंत ट्रैक पर आकर अपनी मां को खींच लिया. मां बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां मां की हालत बेहद गंभीर है वहीं बेटी खतरे से बाहर बताई जा रही है.
महिला का नाम सुनीता विधाले बताया जा रहा है, जो गोरेगांव की निवासी है. फ़िलहाल महिला कूपर अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही हैं. इस हादसे में सुनीता का दाहिना हाथ ट्रेन के नीचे आकर कट गया है. सुनीता को अभी तक होश नहीं आया है. वहीं किशोरी के माथे और आंख के पास चोट आई है.
यह भी पढ़ें- मुंबई की लोकल ट्रेन में स्टंट करते महिला कैमरे में कैद, रेलवे पुलिस कर रही है तलाश
हैरानी की बात यह है कि रेलवे प्रशासन इसे जहां आत्महत्या के प्रयास का केस बता रहा है, वहीं परिवार वाले इस दावे से इनकार कर रहे हैं. महिला के पति संदीप ने कहा, 'दोनों रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश कर रहे थे, तभी ट्रेन ने उन्हें टक्कर मार दी.