मुंबई में रहने वाली 99 साल की बुजुर्ग महिला ने पेश की इंसानियत की मिसाल, प्रवासी मजदूरों ने लिए तैयार कर रही हैं भोजन के पैकेट, देखे वीडियो

बुजुर्ग महिला द्वारा प्रवासी मजदूरों के लिए खाना के पैकेट तैयार करने का वीडियो उसने भतीजे ज़ाहिद एफ इब्राहिम ने सोशल मीडिया पर शेयर किया हैं. इस वीडियो में देखा जा रहा है. बुजुर्ग महिला एक किसी चेयर पर बैठी हुई हैं और प्रवासी मजदूरों के लिए खाना पैकिंग कर रही हैं. ताकि वे खाने के लिए भूखों ना रहे.

मुंबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते देश में 25 मार्च से लागू लॉकडाउन के चलते बड़े पैमाने पर प्रवासी मजदूर अलग-अलग राज्यों में फंसे हुए हैं. जो अब भारत सरकार द्वारा श्रमिक ट्रेन और दूसरी अन्य ट्रेनें शुरू किए जाने के बाद वे अपने अपने घरों में लिए जा रहे हैं. लेकिन अभी भी बड़े पैमाने पर प्रवासी मजदूर अलग- अलग राज्यों में फंसे हुए हैं. ऐसे में इन मजदूरों के खाने पीने के लिए हर कोई मदद कर रहा हैं. ताकि इस लॉकडाउन में उन्हें खाने के लिए भूखों ना मरना पड़े. कुछ इसी तरह  मुंबई में देखा गया कि एक 99 साल की बुजुर्ग महिला उनके लिए खाने का पैकेट तैयार कर रही हैं.

बुजुर्ग महिला द्वारा प्रवासी मजदूरों के लिए खाना के पैकेट तैयार करने का वीडियो उसके भतीजे ज़ाहिद एफ इब्राहिम (Zahid F. Ebrahim) ने सोशल मीडिया पर शेयर किया हैं. इस वीडियो में देखा जा रहा है. बुजुर्ग महिला एक किसी चेयर पर बैठी हुई हैं और प्रवासी मजदूरों के लिए खाना पैकिंग कर रही हैं. ताकि इस खाने को प्रवासी मजदूरों को खाने के लिए भेजा जा सके. क्योंकि लॉकडाउन के चलते वे पिछले दो महीने से ज्यादा दिन से काम पर नहीं जा रहे हैं. जिसकी वजह से उनके पास खाने के लिए पैसे नहीं हैं. यह भी पढ़े: सोनू सूद की तरह बॉलीवुड का ये विलेन भी बना रियल लाइफ में लोगों का हीरो, प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचने में मदद कर रहे हैं प्रकाश राज

बता दें कि देश में कोरोना वायरस के चलते 25 मार्च से लॉकडाउन हैं. जो पहला लॉकडाउन   25 मार्च से 21 दिनों के लिए 14 मई तक था. सरकार को लगा था कि इस बीच कोरोना वायरस के मामले कम हो जाएगा. लेकिन कोविड-19 के मामले कम नहीं होने पर सरकार को लॉकडाउन तीन बार और बढ़ाना पड़ा.  मौजूदा समय में  लॉक डाउन 4. 0 चला रहा है. जो दो दिन बाद खत्म हो रहा हैं. ऐसे कहा जा रहा है देश में  लॉकडाउन दो हफ्ते के लिए एक बार फिर से बढ़ेगा.

 

 

Share Now

\