नन्हे चूहे की जान बचाने के लिए सांप से भिड़ गई चुहिया, दोनों की लड़ाई का हैरान करने वाला वीडियो हुआ वायरल

मां की महानता और उसकी ममता की मिसाल पेश करने वाला एक भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक चुहिया अपने बच्चे की जान बचाने के लिए अपनी जान दांव पर लगाते हुए जहरीले सांप से भिड़ जाती है. दोनों के बीच की इस लड़ाई में आखिरकार सांप को मां की ममता के आगे हार माननी पड़ती है और वह भागने पर मजबूर हो जाता है.

सांप और चुहिया की लड़ाई (Photo Credits: Twitter)

Rat And Snake Fight: दुनिया भर में मां की ममता के अनगिनत किस्से मशहूर हैं, भले ही वो किसी इंसान की मां (Mother) हो या फिर जानवर की. एक मां ही अपने बच्चों की निस्वार्थ भाव से सेवा करती है, उनके लिए त्याग और बलिदान देती है. मां की महानता और उसकी ममता की मिसाल पेश करने वाला एक भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक चुहिया (Mother Rat) अपने बच्चे की जान बचाने के लिए अपनी जान दांव पर लगाते हुए जहरीले सांप (Venomous Snake) से भिड़ जाती है. दोनों के बीच की इस लड़ाई में आखिरकार सांप (Snake) को मां की ममता के आगे हार माननी पड़ती है और वह भागने पर मजबूर हो जाता है. सांप और चूहे की लड़ाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर (Indian Forest Officer) सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने हर बार की तरह एक बार फिर एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें सांप और मम्मी चुहिया के बीच भयंकर लड़ाई (Rat And Snake Fight) का नजारा दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को उन्होंने मजेदार कैप्शन के साथ शेयर किया है. उन्होंने लिखा है कि यह सांप फिर कभी नहीं दिखेगा. चूहे ने इसे भागने पर मजबूर किया. एक मां अपने बच्चे के लिए कुछ भी कर सकती है. धरती पर मातृत्व सबसे बड़ा हथियार है. यह भी पढ़ें: Cobra Viral Video: बहादुर बुजुर्ग महिला ने कोबरा सांप को रस्सी की तरह पकड़ कर फेंका घर से दूर, हिम्मत की सब दे रहे हैं दाद

देखें वीडियो-

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर एक सांप तेज रफ्तार से चुहिया के बच्चे को मुंह में दबोचकर भागने लगता है, लेकिन चुहिया अपने बच्चे की जान बचाने के लिए सांप के पीछे भागती है और उससे भिड़ जाती है. चुहिया सांप की पूंछ को पकड़ लेती है. दोनों के बीच हुई इस भयंकर लड़ाई में सांप चुहिया के बच्चे को छोड़ देता है और अपनी जान बचाकर भागने लगता है. चुहिया काफी दूर तक उस सांप का पीछा करती है और उसे भगाकर ही दम लेती है.

Share Now

\