अपने बच्चों को बचाने के लिए जान पर खेल गई मुर्गी, तीन कोबरा सांपों के हमले का ऐसे दिया जवाब (Watch Viral Video)

बच्चों के लिए मां अपनी जान की बाजी तक लगा सकती है और इसी का जबरदस्त उदाहरण पेश करने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक मुर्गी अपने बच्चों को बचाने के लिए तीन किंग कोबरा सांप से अकेले भिड़ जाती है और बिना डरे उनका डटकर सामना करती है.

किंग कोबरा सांपों से भिड़ी मुर्गी (Photo Credits: YouTube)

Viral Video: इस धरती पर मां (Mother) को ईश्वर का दूसरा रूप कहते हैं, क्योंकि ममता और त्याग की मूरत मां अपने बच्चों की रक्षा के लिए किसी से भी लड़ने को तैयार हो जाती है. जब बात बच्चों की सुरक्षा की हो तो मां बड़ी से बड़ी चुनौतियों का भी डटकर सामना करती है, ताकि उसके बच्चों पर कोई आंच न आए. बच्चों के लिए मां अपनी जान की बाजी तक लगा सकती है और इसी का जबरदस्त उदाहरण पेश करने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में एक मुर्गी (Hen) अपने बच्चों को बचाने के लिए तीन किंग कोबरा सांप (King Cobra Snake) से अकेले भिड़ जाती है और बिना डरे उनका डटकर सामना करती है.

इस वीडियो को स्नेक टीवी नाम के एक यूट्यूब चैनल द्वारा शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 3,740,229 व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी घर के खंडहर में एक मुर्गी अपने बच्चों के ऊपर बैठी है और तभी मुर्गी के सामने तीन किंग कोबरा सांप पहुंचते हैं, जो मुर्गी के बच्चों का शिकार करने के लिए अपने फन फैलाते हैं. यह भी पढ़ें: King Cobra VS Python: किंग कोबरा और अजगर में हुई जानलेवा लड़ाई, देखें कौन हारा और कौन जीता

देखें वीडियो-

बच्चों का शिकार करने के लिए फन फैलाते 3 किंग कोबरा सांपों को देखकर मुर्गी हिम्मत नहीं हारती है और वहीं डटकर उनका सामना करती है. जैसे ही कोबरा चूजों को खाने की कोशिश करते हैं, मुर्गी अपनी चोंच से उन पर हमला करती है, जिससे कोबरा तिलमिला जाते हैं. इस दौरान एक कोबरा हिम्मत कर मुर्गी के बच्चों तक पहुंच जाता है और उनको खाने की कोशिश करता है, तभी मुर्गी अपनी चोंच से कोबरा पर हमला करती है और वो ऐसा तब तक करती है, जब तक कि कोबरा वापस नहीं चला जाता है. इस जंग के आखिर में कोबरा मुर्गी से हार मान लेते हैं और वहां से चले जाते हैं.

Share Now

\