देसी अंदाज में कपड़े धोते इस बंदर का मजेदार वीडियो हुआ वायरल, जिसे देख आप भी नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

देसी अंदाज में कपड़े धोते हुए इस बंदर के मजेदार वीडियो को सुशांत नंद नाम के एक आईएफएस अधिकारी ने शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से एक बंदर कपड़े को बर्तन में रखे पानी में डुबो देता है और फिर उसे धोने लगता है. इस मजेदार वीडियो को जिसने भी देखा वो अपनी हंसी नहीं रोक पाया.

देसी अंदाज में कपड़े धोता बंदर (Photo Credits: Video grab)

हम अक्सर ये सुनते आए हैं कि हमारे पूर्वज वानर (Apes) हुआ करते थे, इसलिए इंसानों और बंदरों (Monkeys) के व्यवहार में अगर कोई समानता दिख भी जाए तो इसमें हैरान होने वाली कोई बात नहीं है. बंदरों में यह खासियत पाई जाती है कि वो इंसानों की हर हरकत की हुबहू नकल उतार सकते हैं. चाहें इंसानों के खाने का तरीका हो या बैठने का, ये बंदर आसानी से उनकी कॉपी कर सकते हैं. इन दिनों इंटरनेट पर एक ऐसे बंदर का वीडियो वायरल (Monkey's Viral Video) हो रहा है, जो इंसानों की तरह कपड़े धोता (Washing Clothes) नजर आ रहा है. दरअसल, आधुनिकता के इस दौर में भारत के अधिकांश हिस्सों में आज भी लोग वॉशिंग मशीन की जगह अपने कपड़ों को हाथों से धोना पसंद करते हैं और इंसानों की तरह यह बंदर भी देसी अंदाज में कपड़े धोता दिखाई दे रहा है.

देसी अंदाज में कपड़े धोते हुए इस बंदर के मजेदार वीडियो (Funny Video) को सुशांत नंद नाम के एक आईएफएस अधिकारी (IFS officer Susanta Nand) ने शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से एक बंदर कपड़े को बर्तन में रखे पानी में डुबो देता है और फिर उसे धोने लगता है. देसी अंदाज में कपड़े धो रहे इस बंदर के मजेदार वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. यह भी पढ़ें: इंसानों से भी ज्यादा जिम्मेदार है ये बंदर, पानी पीने के बाद किया टैप बंद, देखें वायरल वीडियो

देसी अंदाज में कपड़े धोता बंदर- 

हालांकि इस बात का पता नहीं चल पाया है कि यह वीडियो कब और कहां शूट किया गया है, लेकिन इस वीडियो को जिसने भी देखा वो अपनी हंसी को नहीं रोक पाया. गौरतलब है कि इससे पहले एक और बंदर का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उसे एक नल से पानी पीने के बाद. नल को बंद करते हुए देखा गया था. नल से पानी पीकर उसे बंद करके बंदर ने जल संरक्षण सबक दिया और अब इंसानों की तरह कपड़े धोकर इस बंदर ने साबित कर दिया है कि वो इंसानों के काम को अच्छी तरह से कर सकते हैं.

Share Now

\