इंसानों की तरह दो पैरों पर चलते बंदर ने खींचा सबका ध्यान, Viral Video देख दंग रह जाएंगे आप
एक बंदर का मजेदार वीडियो वायरल रहा है, जिसमें एक बंदर इंसानों की तरह दो पैरों पर चलकर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचता दिख रहा है. बंदर की इस मजाकिया हरकत को देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं और यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Monkey Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन जानवरों के मजेदार वीडियो वायरल (Animals Funny Viral Video) होते रहते हैं. कभी जानवरों की अटखेलियां तो कभी उनके बीच होने वाली लड़ाइयां लोगों को हैरत में डाल देती हैं. जानवरों की विशेषता वाले वीडियो लोग देखना न सिर्फ पसंद करते हैं, बल्कि उसे शेयर भी करते हैं. इसी कड़ी में एक बंदर (Monkey) का मजेदार वीडियो वायरल रहा है, जिसमें एक बंदर इंसानों की तरह दो पैरों पर चलकर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचता दिख रहा है. बंदर की इस मजाकिया हरकत को देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं और यह वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे लोग बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं.
बंदर के इस मजेदार वीडियो को naturelife_ok नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इस पर लोगों ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं. इस पर एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है- कहां जा रही है बन ठन के, जबकि कई यूजर्स ने हंसने वाली इमोजी शेयर कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. वीडियो को अब तक 50,266 लाइक्स मिल चुके हैं. यह भी पढ़ेंं: हवा में उछलकर गुब्बारे से खेलने लगा नन्हा बंदर, बार-बार देख जा रहा है यह मजेदार वीडियो (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
वैसे तो बंदरों को इंसानों के बेहद करीब माना गया है, ऐसे में भला उसका इंसानी चाल सुर्खियां कैसे न बटोरता. वायरल हो रहे वीडियो में बंदर अपने पिछले दो पैरों पर चलता दिख रहा है और चलने का उसका अंदाज बिल्कुल इंसानों की तरह नजर आ रहा है. तेज रफ्तार से चलते-चलते बंदर अचानक झील के किनारे बनी रेलिंग के ऊपर चढ़ने के बाद छलांग लगा देता है. बंदर की इस हरकत को देख लोग हंसी से लोटपोट हो रहे हैं.