मस्ती काटने के लिए कुत्ते से पंगा लेना बंदर को पड़ा भारी, Viral Video में देखें क्या हुआ अंजाम
सोशल मीडिया पर एक बंदर का रोचक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदर बेवजह एक कुत्ते को टशन दिखाने की कोशिश करता है. बिना किसी मतलब के कुत्ते को टशन दिखाना कई बार भारी पड़ता है और इस बंदर के साथ कुछ ऐसा ही होता है. बेवजह किसी से उलझने का क्या अंजाम हो सकता है आप भी इस वीडियो को देखकर आसानी से समझ सकते हैं.
Viral Video: बदंर (Monkey) अपनी शैतानियों और शरारतों के लिए जाने जाते हैं. इंसानों की तरह हरकतें करने में तो इन्हें महारथ हासिल है. आए दिन सोशल मीडिया पर भी बंदरों के कई मनमोहक वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिनमें कभी बंदर बर्तन धोते, कपड़े धोते या इंसानों की तरह खाते-पीते नजर आते हैं. ये बंदर कभी-कभी दूसरे जानवरों को टशन दिखाना भी नहीं भूलते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक बंदर का रोचक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदर बेवजह एक कुत्ते (Dog) को टशन दिखाने की कोशिश करता है. बिना किसी मतलब के कुत्ते को टशन दिखाना कई बार भारी पड़ता है और इस बंदर के साथ कुछ ऐसा ही होता है. बेवजह किसी से उलझने का क्या अंजाम हो सकता है आप भी इस वीडियो को देखकर आसानी से समझ सकते हैं.
इस वीडियो को arvind_kumar नाम के यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा है- बगैर मतलब दादागिरी दिखाने का यही अंजाम होता है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- किसी को बिना किसी वजह के छेड़ने का नतीजा यही होता है. यह भी पढ़ें: Viral Video: आवारा कुत्तों के एक समूह ने किया बच्चे पर अटैक, घटना का हैरान करने वाला वीडियो वायरल
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदर सड़क से गुजर रहा होता है, लेकिन तभी उसकी नजर कुत्ते पर पड़ती है. दुकान के बाहर बैठे कुत्ते को देखकर बंदर उसे टशन दिखाने लगता है. शुरुआत में कुत्ता बंदर से लड़ाई टालने की कोशिश करता है, लेकिन जब बंदर बाज नहीं आता है तो वह जोर-जोर से भौंकना शुरु कर देता है. आखिर में कुत्ता बंदर पर अटैक कर देता है, जिससे उसकी हालत खराब हो जाती है और वो वहां से भागने में ही अपनी भलाई समझता है.