Viral Video: सड़क पर घूमने वाले आवारा कुत्ते (Stray Dogs) कब किस पर हमला कर दें, ये कहा नहीं जा सकता. एक ऐसी ही हैरान करने वाली घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें आवारा कुत्तों का झुंड बच्चे पर हमला कर (Stary Dogs Attacks on Child) देता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुत्तों के हमले में बच्चे को गंभीर चोटें आई हैं, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. हालांकि यह पूरा वाकया वहां लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) में कैद हो जाता है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि आवारा कुत्तों का समूह एक अकेले बच्चे को घेर लेता है और उस पर अटैक कर देता है. बच्चा उनसे बचने के लिए कार के पीछे भागने की कोशिश करता है, लेकिन कुत्ते उसे दबोच लेते हैं.
इस वीडियो को @jethanandani14 नाम के यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- जयपुर... शर्मनाक... जयपुर में आधा दर्जन कुत्तों ने एक बच्चे पर किया हमला. पत्रकार कॉलोनी राधा निकुंज कॉलोनी की घटना. बचा हुआ गंभीर घायल. सीसीटीवी में कैद हुई घटना. आखिर प्रशासन की यह कैसी लापरवाही.
देखें वीडियो-
Jaipur.. शर्मनाक... जयपुर में आधा दर्जन कुत्तो ने एक बच्चे पर किया हमला। पत्रकार कॉलोनी राधा निकुंज कॉलोनी की घटना। बचा हुआ गंभीर घायल । सीसीटीवी में कैद हुई घटना। आखिर प्रशासन की यह कैसी लापरवाही ? pic.twitter.com/xYTaLhyLkd
— jitesh jethanandani (@jethanandani14) May 26, 2022
घटना बीते 19 मई की बताई जा रही है, लेकिन मामला तब सामने आया जब वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने लगा. बताया जा रहा है कि हाल के दिनों में शहर में आवारा कुत्तों का आंतक बढ़ गया है, जो बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों को अपना शिकार बना रहे हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: कुत्ते को डराने की कोशिश में खुद ही घबरा गया नन्हा ग्रिजली भालू, फिर जो हुआ...
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से कई आवारा कुत्ते मिलकर बच्चे का पीछा करते हैं और बच्चा उनसे बचने के लिए यहां-वहां भागता है. हालांकि कुछ देर बाद कुछ लोग मौके पर पहुंचकर कुत्तों को भगाते हैं, लेकिन तब तक लड़का गंभीर रुप से घायल हो चुका होता है. घायल अवस्था में लड़के को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इससे पहले भी जयपुर में कुत्तों के हमले की घटनाएं सामने आ चुकी हैं.