गजब का नकल: MP में नर्सिंग की परीक्षा में छात्रों ने मोबाइल से हल किए सवाल, कॉपी लिखने का वीडियो वारल
(Photo Credit : Twitter)

मध्य प्रदेश: मुरैना के नर्सिंग कॉलेज (Nursing College Morena) के प्रैक्टिकल परीक्षा (Practical Exam) में सामूहिक नकल हुई. छात्रों ने अपनी गाड़ियों में बैठकर इंटरनेट के जरिए कॉपी लिखी. शुक्रवार को कई नर्सिंग कॉलेज (Nursing College Morena) के स्टूडेंट जिला अस्पताल में एग्जाम देने पहुंचे थे. छात्रों ने अस्पताल के फर्श, गैलरी और वेटिंग रूम के साथ ही पार्किंग में खड़ी गाड़ियों पर बैठकर एग्जाम दिया. जिसको जहां भी समझ में आया वहां पर कॉपी लेकर बैठ गया. नकल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. Le Lo 15 Rupay Ke 12 Angoor: 'कच्चा बादाम' के बाद अंगूर विक्रेता का आकर्षक जिंगल हुआ वायरल, देखें वीडियो

नकल करने वाले छात्र-छात्राओं में से अधिकांश बिहार, झारखंड और यूपी के थे, जो मुरैना के नर्सिंग कॉलेजों में पढ़ते हैं. इस प्रैक्टिकल एग्जाम में नर्सिंग के स्टूडेंट्स को जिला अस्पताल में मरीजों से मिलाया जाता है. इसके बाद कॉपी लिखने को दी जाती है. लेकिन हुआ इसके उलट, छात्र मोबाइल पर इंटरनेट के जरिए सवालों के उत्तर ढूंढ कर कॉपी में लिखने लगे. धांधली का जो नजारा देखने को मिला वह हैरान करने वाला था.

कई छात्रों ने मुरैना के अपने नर्सिंग कॉलेजों को देखा तक नहीं है.  छात्रों के मुताबिक उनसे एक साल के दो से ढाई लाख रुपए फीस ली गई है, जबकि, असलियत फीस 30 हजार रुपए है. वहीं जब टीचिंग स्टाफ से एग्जाम में हो रहे नकल के बारे में पुछा गया तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि बच्चों मरीजों से पूछ रहे हैं और मोबाइल में नोट कर रहे हैं, इसके बाद मोबाइल पर देखकर पेपर दे रहे हैं.