Mars Made Its Closest Approach to Earth: 15 साल बाद धरती के बेहद करीब आया मंगल ग्रह, ट्विटर पर यूजर्स ने शेयर की अद्भुत तस्वीरें, जानें कैसे करें पूरे अक्टूबर इस लाल ग्रह का दीदार

6 अक्टूबर 2020 को मंगल पृथ्वी के बेहद करीब नजर आया और यह अद्भुत आकाशीय घटना 15 साल बाद घटी है. रिपोर्टों के अनुसार, मंगल ग्रह पृथ्वी से लगभग 38.6 मिलियन मील दूर था. ट्विटर यूजर्स ने रात में आकाश में दिखाई देने वाले इस लाल ग्रह की अद्भुत तस्वीरें शेयर की. टिमटिमाते तारों के बीच चमकता हुआ सुर्ख लाल रंग का मंगल ग्रह बेहद मनमोहक नजर आ रहा था.

धरती के बेहद करीब आया मंगल Photo Credits: @giopagliari/ @Cmdr_Hadfield/ Twitter)

Mars Made Its Closest Approach to Earth: अक्टूबर का महीना (October Month) कई मायनों में बेहद खास है. इस महीने जहां कई व्रत और त्योहार मनाए जाएंगे तो वहीं आसमान में घटने वाली अद्भुत घटनाओं का गवाह भी यह महीना बनने वाला है. दो पूर्णिमा की तिथि (Full Moon), पृथ्वी के बेहद करीब मंगल ग्रह (Mars) की उपस्थिति और एंड्रोमेडा गैलेक्सी (Andromeda Galaxy) का पता लगना इत्यादि अक्टूबर 2020 की महत्वपूर्ण घटनाए हैं. 6 अक्टूबर 2020 को मंगल पृथ्वी के बेहद करीब (Mars Made Its Closest Approach to Earth) नजर आया और यह अद्भुत आकाशीय घटना 15 साल बाद घटी है. रिपोर्टों के अनुसार, मंगल ग्रह (Mars) पृथ्वी (Earth) से लगभग 38.6 मिलियन मील दूर था. इस तरह की घटना अब अगली बार सितंबर 2035 में देखने को मिलेगी. ट्विटर यूजर्स ने रात में आकाश में दिखाई देने वाले इस लाल ग्रह की अद्भुत तस्वीरें शेयर की. टिमटिमाते तारों के बीच चमकता हुआ सुर्ख लाल रंग का मंगल ग्रह बेहद मनमोहक नजर आ रहा था. वास्तव में मंगल ग्रह को पूरे अक्टूबर तक आसमान में देखा जा सकता है. लाल ग्रह को कैसे देखना है? इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं.

अक्टूबर के पूरे महीने रात में मंगल ग्रह आसमान में दिखाई देगा. हर रोज मध्यरात्रि में मंगल आकाश में सबसे अधिक बढ़ जाएगा. यह प्रत्येक शाम को पूर्व में और भोर से पहले पश्चिम में चमकेगा. पिछली रात से पहले साल 2003 में मंगल ने 60,000 वर्षों में अपनी निकटतम दृष्टिकोण पृथ्वी से बना ली थी और पृथ्वी से उसकी दूरी 34.65 मिलियन मील थी. अब ऐसा नजारा 15 साल बाद फिर से देखने को मिलेगा. चलिए एक नजर डालते हैं मंगल ग्रह की अद्भुत तस्वीरों पर, जिन्हें यूजर्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

धरती के बेहद करीब आया मंगल ग्रह

टोरंटो में दिखा मंगल ग्रह

अद्भुत नजारा

पृथ्वी के बेहद करीब लाल ग्रह

चमकता हुआ सुर्ख लाल मंगल

पूरे अक्टूबर कैसे देखें मंगल ग्रह?

मंगल ग्रह पूरे अक्टूबर तक दिखाई देगा. 13 अक्टूबर को मंगल ग्रह एक बिंदु पर होगा, जब पृथ्वी सीधे सूर्य और मंगल के बीच आ जाएगी. इस स्थिति में मंगल साल के अपने सबसे चमकीले बिंदु पर होगा, जो सूर्यास्त तक बढ़ेगा और सूर्योदय तक शेष रहेगा. एस्ट्रोनॉमी के अनुसार, ऐसा हर 26 महीने में एक बार होता है. यह भी पढ़ें: Harvest Moon 2020: आज रात दिखेगा अक्टूबर का पहला पूर्ण चंद्रमा, जानें कहां और कैसे देख सकते हैं हार्वेस्ट मून?

वास्तव में सूर्य, चंद्रमा और शुक्र के बीच मंगल आसमान में नजर आनेवाली चौथी सबसे चमकीली वस्तु होगी. जब आप मंगल ग्रह को देखने के लिए आकाश की ओर देख रहे होंगे तो मंगल ग्रह को पहचानना आसान होगा. रात के समय आसमान में मंगल ग्रह चमकीले नारंगी-लाल रंग का नजर आएगा, जिसके चलते इसकी पहचान करना आसान होगा. सबसे खास बात तो यह है कि इसे आप नग्न आंखों से भी देख सकते हैं. यह दक्षिणी आकाश में रात के समय नजर आएगा और आधी रात के आसपास अपने उच्चतम बिंदु पर नजर आएगा. बस मध्यरात्रि के समय बाहर जाएं और आकाश में चमकते हुए सुर्ख लाल रंग के मंगल ग्रह का अद्भुत नजारा देखें.

Share Now

\