शख्स ने पुल से की पेशाब, नीचे गुजर रही नाव में सवार कई लोग हुए घायल, अस्पताल में चल रहा इलाज
बर्लिन में एक कम ऊंचाई वाले जैनोविट्ज पुल से कोई शख्स पेशाब कर रहा था. इसी दौरान वहां से एक नाव गुजर रही थी. इस नाव पर टूरिस्ट सवार थे जो शहर का दीदार करने आए थे. टूरिस्ट ने जब शख्स को पेशाब करते देखा तो नाव पर अफरातफरी का माहौल हो गया.
पुल के ऊपर से एक शख्स के द्वारा पेशाब (Urine) करने के वजह से ऐसी अफरातफरी मची कि कई लोग घायल हो गए. दरअसल, जर्मनी (Germany) की राजधानी बर्लिन (Berlin) में शुक्रवार शाम को कम ऊंचाई वाले जैनोविट्ज पुल (Jannowitz Bridge) से कोई शख्स पेशाब कर रहा था. इसी दौरान वहां से एक नाव (Boat) गुजर रही थी. इस नाव पर टूरिस्ट सवार थे जो शहर का दीदार करने आए थे. टूरिस्ट ने जब शख्स को पेशाब करते देखा तो नाव पर अफरातफरी का माहौल हो गया. कुछ टूरिस्ट इधर-उधर भागने लगे तो कुछ अचानक से आए पेशाब के कारण उछल पड़े और उनके सिर पुल से जा टकराए.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हादसे के बाद रेस्क्यू टीम बुलानी पड़ गई. रेस्क्यू टीम ने घायल चार यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात शख्स के खिलाफ हमले का मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश की जा रही है. यह भी पढ़ें- घर के बाहर पेशाब करने से रोका तो, पत्थर से मारकर कर दी हत्या
बहरहाल, इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की तरफ से कड़ी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. लोगों का कहना है कि बर्लिन में ऐसी घटना की किसी ने उम्मीद नहीं की होगी. वहीं, कुछ यूजर्स आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रहे हैं.