Viral Video: समुद्र तट पर खतरनाक लहरों से घिर गया शख्स, बेहद करीब से छूकर निकल गई मौत

सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को समुद्र तट पर खतरनाक लहरों के बीच घिरा हुआ देखा जा सकता है, लेकिन शख्स की किस्मत अच्छी निकलती है और बेहद करीब से मौत उसे छूकर गुजर जाती है.

खतरनाक लहरों के बीच घिरा शख्स (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: प्रकृति के साथ खिलवाड़ करना बेहद घातक साबित हो सकता है, इसलिए अक्सर कहा जाता है कि इनसे खिलवाड़ करने से बचना चाहिए. ऐसी कई घटनाएं भी आए दिन देखने को मिलती हैं, जिनमें प्रकृति से खिलवाड़ करने का लोगों को भारी खामियाजा भुगतना पड़ता है. हालांकि कई बार लोग खुदकिस्मत भी निकलते हैं और मौत को चकमा देकर बचने में कामयाब हो जाते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स को समुद्र तट पर खतरनाक लहरों (Dangerous Waves) के बीच घिरा हुआ देखा जा सकता है, लेकिन शख्स की किस्मत अच्छी निकलती है और बेहद करीब से मौत उसे छूकर गुजर जाती है.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @Wallsimagens नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ स्पष्ट चेतावनी भी दी गई है कि इस तरह का व्यवहार खतरनाक हो सकता है, इसलिए इसे बिल्कुल भी दोहराने की कोशिश न करें. इस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है- दिलेरी या बेवकूफी, इसकी किस्मत अच्छी थी कि बच गया. वहीं दूसरे ने लिखा है- प्रकृति का आनंद लेना चाहिए, उसके साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए. वहीं कुछ लोगों को कहना है कि लगता है यमराज छुट्टी पर थे. यह भी पढ़ें: Creepy Video Of Reel In The River: महिला नदी में डांस करते हुए बना रही थी वीडियो, फिर खुद ही नीचे लेटकर फिसलते हुए पानी की गहराई में हुई गायब

खतरनाक लहरों से घिर गया शख्स

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स समदंर किनारे चट्टान पर खड़ा है, तभी उफनती हुई लहरें खतरनाक तरीके से आगे बढ़ती है और देखते ही देखते पूरे इलाके में पानी भर जाता है. लहरों से घबराकर भागने के बजाय शख्स लहरों के करीब जाकर बैठ जाता है, जिसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं. शख्स बिना सोचे-समझे उफनती लहरों के बीच जाकर बैठ जाता है, लेकिन उसकी किस्मत अच्छी थी कि मौत उसे छूकर निकल गई.

Share Now

\