Baby Parrot Raises By Man: मां की मौत के बाद शख्स ने की नन्हे तोते की परवरिश, जन्म से लेकर बड़े होने तक का उसका यह वीडियो जीत लेगा आपका दिल (Watch Video)
इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो में एक तोते के जन्म से लेकर उसके बड़े होने तक की यात्रा दिखाई गई है, लेकिन इसमें सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि मां की मौत के बाद अनाथ तोते के जन्म से लेकर वयस्क होने तक एक शख्स ने मां की तरह उसकी परवरिश की है. दिल को छू लेने वाले इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी परवीन कास्वां ने ट्विटर पर शेयर किया है.
Man Raises Baby Parrot: सोशल मीडिया (Social Media) पर दिलचस्प वीडियो आए दिन वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, लेकिन अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो आपका दिल जीत लेगा. इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में एक तोते (Parrot) के जन्म से लेकर उसके बड़े होने तक की यात्रा दिखाई गई है, लेकिन इसमें सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि मां की मौत के बाद अनाथ तोते (Baby Parrot) के जन्म से लेकर वयस्क होने तक एक शख्स ने मां की तरह उसकी परवरिश की है. दिल को छू लेने वाले इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी (Indian Forest Service) परवीन कास्वां (Parveen Kaswan) ने ट्विटर पर शेयर किया है.
आईएफएस परवीन कास्वां ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- देखने के लिए सबसे प्यारी चीज, तोते की मां मर गई, इसलिए शख्स ने नन्हे तोते की परवरिश की. क्यों है ना सुंदर... वीडियो को शेयर किए जाने के कुछ ही समय बाद वीडियो वायरल हो गया और यूजर्स इस वीडियो पर अपना प्यार लूटाते नजर आए. वीडियो को ऑनलाइन शेयर करने के बाद कुछ ही घंटों में 32.2k से अधिक बार देखा जा चुका है. यह भी पढ़ें: Bear Cubs Learn The Art of Surveillance: अपनी मां से निगरानी की कला सीखते नन्हे भालूओं का वीडियो हुआ वायरल, जिसे देख आपके चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान
देखें वीडियो-
वीडियो के शुरुआत में देख सकते हैं कि एक शख्स अंडे में से तोते के बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश करता है. इसके बाद जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, उसमें देखा जा सकता है कि कैसे हर गुजरते दिन के साथ नन्हा तोता बड़ा होता है. इतना ही नहीं शख्स हर चीज का ध्यान रखते हुए तोते को भोजन कराता है और मां की तरह उसकी परवरिश करता है. जब बच्चा वयस्क हो जाता है तो शख्स उसे अनाज खिलाता है और बड़ा होने के बाद उसे घर में आसपास उड़ते हुए देखा जा सकता है.