Stunt Goes Wrong Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर पॉपुलर होने का क्रेज आज के युवाओं पर इस कदर चढ़ा है कि वो क्रिएटिव वीडियो बनाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाते हैं. खासकर, अपनी जान को जोखिम में डालकर खतरनाक स्टंट (Dangerous Stunt) करने से भी परहेज नहीं करते हैं. कई बार तो वो स्टंट करने में कामयाब हो जाते हैं, लेकिन कई बार उनका स्टंट (Stunt) गलत भी हो जाता है और उन्हें लेने के देने पड़ जाते हैं. इसी कड़ी में एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स ऊंचाई पर खतरनाक अंदाज में स्टंट करता है, तभी उसका पैर फिसल जाता है और उसके साथ दर्दनाक हादसा हो जाता है.
इस वीडियो को parkour.extreme.youtube नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. एक यूजर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है- जब आप गुरुत्वाकर्षण को नहीं समझते हैं... तब यह आप पर प्रहार करता है. वही एक अन्य यूजर ने लिखा है- निश्चित रूप से इस हादसे के बाद वह एक हफ्ते तक नहीं बैठ पाएगा. यह भी पढ़ें: चलती बाइक की सीट पर खड़ा होकर सेल्फी लेने लगा शख्स, फिर जो हुआ... Viral Video देख नहीं रुकेगी हंसी
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ट्रिक दिखाकर एक ऊंची जगह से नीचे उतरने की कोशिश करता है, लेकिन इस दौरान उसका पैर फिसल जाता है और वो खुद को संभाल नहीं पाता है, जिससे वो तेज रफ्तार से जमीन पर जाकर गिर जाता है. ऊंचाई से नीचे गिरने से उसे काफी चोट भी लगती है, लेकिन राहत की बात तो यह है कि उसे किसी किस्म की गंभीर चोट नहीं आती है, जिसे कारण वह तेजी से उठकर वहां से चलते बनता है.