जंगली भालू के घर में घुसकर बैठ गया शख्स, अचानक जानवर वहां आ पहुंचा और फिर... देखें हैरान करने वाला Viral Video
सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स जंगल में स्थित भालू के घर में घुस जाता है, लेकिन अचानक से भालू अपने मांद के पास पहुंच जाता है.
Bear Viral Video: वाइल्ड लाइफ लवर्स (Wild Life Lovers) अक्सर जंगली जानवरों (Wild Animals) को कैमरे में कैद करने के लिए या उन्हें करीब से देखने के लिए जंगल की सैर पर निकल जाते हैं. कई बार उनका सामना खूंखार जंगली जानवरों से हो जाता है और वो इंसानों पर हमलावर भी हो जाते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स जंगल में स्थित भालू (Bear) के घर में घुस जाता है, लेकिन अचानक से भालू अपने मांद के पास पहुंच जाता है. वायरल हो रहे वीडियो में शख्स जैसे ही भालू के घर से बाहर निकलने की कोशिश करता है, वो अपने सामने भालू को देखकर घबरा जाता है.
सर्बियाई इंफ्लुएंसर जानकोविक द्वारा शेयर किए गए पहले वीडियो में शख्स को भालू की मांद के नीचे बैठे हुए दिखाया गया है. वहीं भालू भी मांद के एंट्रेंस पर खड़ा दिखाई दे रहा है. भालू को देखते ही ऐसा लगता है, जैसे कि वो शख्स को आंक रहा है और हवा को सूंघते हुए सावधानी से अपने कदम आगे बढ़ा रहा है. शख्स भी धीरे-धीरे मांद से बाहर निकलता है और जानवर को उकसाने की कोशिश नहीं करता है.
भालू के घर में घुसा शख्स
इस घटना से जुड़े दूसरे वीडियो में शख्स को एक पेड़ पर चढ़ते हुए दिखाया गया है, जिसके नीचे दो भालू मौजूद हैं. इस क्लिप के साथ बताया गया है कि जब आपके पास भागने के लिए कोई जगह न हो. ये दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं और लोग बार-बार इन वीडियोज को देख रहे हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: आग से शख्स ने बचाई भालू की जान तो उससे लिपट गया जानवर, उछलकर थामा हाथ, वीडियो देख इमोशनल हो जाएंगे आप
पेड़ के नीचे मौजूद दो भालू
इस वीडियो पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- वह बच नहीं पाया, भालू ने वीडियो पोस्ट किया. दूसरे ने लिखा है- वे मौत का खेल खेल रहे हैं, क्योंकि ध्रुवीय भालू के अलावा ग्रिजली एकमात्र भालू है, जिसके साथ आप खिलवाड़ नहीं करना चाहते. वहीं तीसरे यूजर ने लिखा है- भाई ऐसा खिलवाड़ मत करो, वह अपने घर का किराया वसूल लेंगे.