जब मकान के अंदर से निकले तीन दर्जन से अधिक जहरीले सांप, थर्राया मकान मालिक, देखें Video

आज के दौर में इंसान और जानवर दोनों एक दूसरे के घरों में सेंध लगा रहे हैं. जी हां पृथ्वी पर बढ़ती जनसंख्या के वजह से मानव जाति अपने नये बसेरों के लिए जंगलों का सर्वनाश कर रहा है, जिससे जानवरों के पास रहने के लिए कोई जगह नहीं बची है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: File Photo)

आज के दौर में इंसान और जानवर दोनों एक दूसरे के घरों में सेंध लगा रहे हैं. जी हां पृथ्वी पर बढ़ती जनसंख्या के वजह से मानव जाति अपने नये बसेरों के लिए जंगलों का सर्वनाश कर रहा है, जिससे जानवरों के पास रहने के लिए कोई जगह नहीं बची है. यही कारण है कि अक्सर रिहायशी इलाकों में जानवरों के घुस जाने की खबरें आती रहती हैं. जिसमें या तो मनुष्य मारा जाता है या उस जानवर की हत्या होती है. कुछ ऐसी ही घटना Texas में रहने वाले एक परिवार में घटी है.

दरअसल Texas में एक मकान मालिक का होश उस वक्त उड़ गया है जब उसने अपने घर के अंदर 36 जहरीले रैटल स्नेक देखे. बताया जा रहा है कि मकान मालिक का नाम कोवान है. कोवान ने जब इतने सारे सांपो को एक साथ देखा तो उसके होश उड़ गए, लेकिन कोवान ने हिम्मत दिखाते हुए इन सापों का एक वीडियो बनाया और उसे फेसबुक पर पोस्ट किया. बता दें कि इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर अभी तक 3.2 मिलियन से अधिक बार देखा चूका है.

बता दें कि रैटल स्नेक दुनिया की 33 सबसे ज़हरीली सांपों की प्रजातियों में से एक है. इसको दूसरे सांपों से भिन्न बनाती है इसकी पूंछ, जिसके छोर पर झुनझुने जैसी आवाज़ करने वाला एक धारीदार हिस्सा होता है. यह हिस्सा बाकी पूंछ से बनावट में अलग होता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि यह हिस्सा भी उसी पदार्थ से बना है जिससे इंसान के नाखून बनते हैं. आपको यह भी बता दें कि रैटल स्नेक की पूंछ का यह हिस्सा व्यर्थ ही ऐसा नहीं बना है. इसका इस्तेमाल वह अपने शिकारियों को दूर रखने के लिए करता है. इसकी आवाज़ से वह अपने शिकारियों को चेतावनी देता है. जब यह तेजी से आवाज़ करें तो इसका मतलब है कि रैटल स्नेक बहुत गुस्से में है और वह कभी भी हमला कर सकता है.

Share Now

\