Maharshi Cup' in Bhopal: भोपाल में गजब का मैच, धोती-कुर्ता में खेला गया क्रिकेट, संस्कृत में की गई कॉमेंट्री-अंपायरिंग (Watch Video)
भोपाल में धोती-कुर्ता खेला गया मैच (Photo Credits ANI)

'Maharshi Cup' in Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार को महर्षि कप की शुरुआत हुई. महर्षि कप में खिलाड़ी मैच कुछ अलग ही ड्रेस में मैच खेला. देखा गया कि क्रिकेट के मैदान में खिलाड़ी धोती-कुर्ता पहनकर मैच खेल रहे रहे थे. वहीं संस्कृत भाषा में अंपायरिंग और कमेंट्री हो रही थी. मैच खेलने और कमेंट्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं दरअसल टूर्नामेंट के आयोजन का उद्देश्य वैदिक परिवार के बीच प्राचीन संस्कृत भाषा और खेल भावना को बढ़ावा देना है. इस मकसद से यह मैच आयोजित किया गया है. वहीं इस खेल के आयोजन को लेकर लेकर बताया  गया कि मैच जीतने वाली मों को नकद पुरस्कार के अलावा खिलाड़ियों को वैदिक पुस्तकें और 100 वर्षीय पंचांग देकर सम्मानित किया जाएगा.

Video: