Madhya Pradesh: ग्वालियर में बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े तमंचा दिखाकर महिला को लुटा, देखें वीडियो
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में इन दिनों चोरों और बदमाशों के आतंक से लोगों का जीना हराम है. हाल यह है कि शहर में बदमाश अब दिन दहाड़े चोरी और छिनैती जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ग्वालियर से एक ऐसा ही मामला सामने आया हैं. इस घटना में बाइक सवार बदमाश तमंचे की नोक पर सरेराह महिला के साथ हाथापाई करते हुए उसका चेन लूटकर फरार हो गए.
भोपाल, 26 अगस्त: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) जिले में इन दिनों चोरों और बदमाशों के आतंक से लोगों का जीना हराम है. हाल यह है कि शहर में बदमाश अब दिन दहाड़े चोरी और छिनैती जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ग्वालियर से एक ऐसा ही मामला सामने आया हैं. इस घटना में बाइक सवार बदमाश तमंचे की नोक पर सरेराह महिला के साथ हाथापाई करते हुए उसका चेन लूटकर फरार हो गए.
बताया जा रहा है छिनैती का यह वीडियो ग्वालियर के कांति नगर क्षेत्र का है. वीडियो में देखा जा सकता है एक महिला अपने बच्चे के साथ स्कूटी से सड़क पर यात्रा कर रही है, इसी दौरान पीछे से बाइक सवार दो बदमाश उसे ओवरटेक करते हुए उसके सामने आ जाते हैं. चेहरे को छुपाए एक बदमाश ने महिला के उपर हमला कर दिया, और तमंचा लहराते हुए उसका चेन लेकर फरार हो गए.
घटना के दौरान महिला जबतक कुछ समझ पाती तबतक दोनों बदमाश वहां से नौ दो ग्यारह हो चुके थे. इसके पश्चात् पीड़ित महिला ने कॉल कर अपने पति को इस सब सारे घटना की दुखद भरी कहानी बयां की. इसके पश्चात् दोनों दम्पत्ति ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस इस घटना की खबर मिलते ही एक्शन में आ गई है और मामले की छानबीन कर रही है.
खास बात यह है कि महिला के साथ हुए इस घटना का सारा वीडियो सड़क के बगल में स्थित एक मकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस का कहना है कि घटना का सीसीटीवी फुटेज मिल गया है और वह जल्द से जल्द आरोपियों को अपने गिरफ्त में लेगी.