Shocking! मध्य प्रदेश में मरीज के मुंह से निकला सांप की तरह दिखने वाला कीड़ा, नजारा देख डॉक्टर भी हुए हैरान
मध्य प्रदेश के सतना में एक मरीज के मुंह से सांप की तरह दिखने वाला एक कीड़ा बाहर निकला है. इससे भी हैरान करने वाली बात तो यह है कि यह सांप की तरह दिखने वाला कीड़ा शख्स के मुंह से जिंदा निकला है. कहा जा रहा है कि शख्स पिछले दो सालों से पेट दर्द की शिकायत से परेशान था. पेट दर्द की शिकायत को लेकर डॉक्टर से मिला तो डॉक्टर ने उसे दवा दी, जिसे शख्स ने खाना शुरु किया.
सतना: सांपों (Snakes) से जुड़ी कई खबरें आए दिन सुनने या देखने को मिलती है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जिस पर यकीन करना बेहद मुश्किल है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मध्य प्रदेश के सतना में एक मरीज के मुंह से सांप की तरह दिखने वाला एक कीड़ा (Snake-like Worm) बाहर निकला है. इससे भी हैरान करने वाली बात तो यह है कि यह सांप की तरह दिखने वाला कीड़ा शख्स के मुंह से जिंदा निकला है. कहा जा रहा है कि शख्स पिछले दो सालों से पेट दर्द की शिकायत से परेशान था. पेट दर्द की शिकायत को लेकर डॉक्टर से वो मिला तो डॉक्टर ने उसे दवा दी, जिसे शख्स ने खाना शुरु किया.
दवाइयों के सेवन के दौरान एक दिन शख्स के मुंह से सांप की तरह दिखने वाला करीब डेढ़ फीट लंबा एक कीड़ा बाहर निकला. इस नजारे को देखकर मरीज का इलाज कर रहे डॉक्टर भी हैरान रह गए, बताया जा रहा है कि सतना जिले के नागौद में एक निजी क्लिनिक में 35 साल का शख्स इलाज के लिए पहुंचा. दरअसल, पेटदर्द के कारण शख्स ठीक से खाना नहीं खा पा रहा था और उसे भूख भी नहीं लगती थी, जिसके बाद डॉक्टर ने उसे चार खुराक दवा दी. यह भी पढ़ें: किंग कोबरा को लगी भूख तो एक-एक कर खा गया मुर्गी के 10 अंडे, आगे जो हुआ उसे देख उड़ जाएंगे आपके होश (Watch Viral Video)
दवा खाने के बाद मरीज के मुंह से सांप की तरह दिखने वाला डेढ़ फीट लंबा कीड़ा निकला और वो भी जिंदा. मरीज के मुंह से निकले कीड़े को देखकर डॉक्टर भी दंग रह गए. बताया जा रहा है कि दवा के असर से शख्स को उल्टी हुई और उल्टी के जरिए कीड़ा बाहर निकला. फिर शख्स मुंह से निकले उस कीड़े को प्लास्टिक की बोतल में डालकर डॉक्टर के पास पहुंचा. जब डॉक्टर ने उसकी पड़ताल की तो पता चला कि यह वॉर्म है जो व्यक्ति पेट में अक्सर तकलीफें पैदा करता है.