मध्यप्रदेश: गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में कांग्रेस मंत्री नहीं पढ़ पाईं अपना भाषण, कलेक्टर से पढ़वाया, देखें Video

कैबिनेट मंत्री इमरती देवी को गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान अपना अपना भाषण नहीं पढ़ पाई. बाद में उन्होंने पास में खड़े जिले के कलेक्टर को बुलाया और उन्हें ही भाषण पढ़ने के लिए दे दिया.

इमरती देवी (Photo Credit-ANI/Facebook)

मध्यप्रदेश की नवनियुक्त कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री इमरती देवी (Imarti Devi) को गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान अपना अपना भाषण नहीं पढ़ पाई. बाद में उन्होंने पास में खड़े जिले के कलेक्टर को बुलाया और उन्हें ही भाषण पढ़ने के लिए दे दिया. दरअसल कांग्रेस पार्टी की मंत्री ग्वालियर में गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा ले रही थीं. अपना भाषण नहीं पढ़ पाने पर अचानक उन्होंने कहा कि अब कलेक्टर साहब पढ़ेंगे. हालांकि, सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद मंत्री ने सफाई दी है. मंत्री ने कहा- 'बीते दो दिनों से बीमार थीं, आप डॉक्टर से पूछ सकते हैं. इमरती देवी कमलनाथ सरकार में महिला एवं बाल विकास कल्याण मंत्री हैं.

इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. न्यूज एजेंसी ANI द्वारा जारी वीडियो में दिख रहा है कि महिला मंत्री ने कार्यक्रम के दौरान उन्हें वहां मौजूद लोगों को संबोधित करना था. हालांकि जैसे ही वह पोडियम पर भाषण पढ़ने आईं, वह उसे पढ़ने में अटकने लगीं. जिसपर पास ही खड़े कलेक्टर ने उनकी मदद करनी चाही, जिसके बाद मंत्री ने कलेक्टर को ही भाषण पढ़ने के लिए दे दिया और खुद वहां से हट गईं. यह भी पढ़ें- कर्नाटक का सियासी नाटक जारी: सीएम कुमारस्वामी का आरोप- अभी भी चल रहा है ऑपरेशन लोटस, येदियुरप्पा ने किया पलटवार

ट्विटर पर इस वीडियो पर काफी लोगों ने प्रतिक्रिया दी है. यूजर्स ने लिखा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है. एक यूजर ने लिखा कि एमपी गजब है, सबसे अलग है. इस वीडियो पर लोग कांग्रेस का खूब मजाक उड़ाते दिखे. यूजर ने लिखा- ये कांग्रेस है. हम भारत को 18वीं सदी में ले जाते हैं. आनंद ले कि लोगों ने एमपी में एक अच्छी सरकार को चुना है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि मंत्री और कांग्रेस पार्टी पर शर्मिंदा हूं.

Share Now

\