इसे कहा जाता है दुनिया की सबसे महंगी व्हिस्की, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश
सबसे महंगी व्हिस्की के बारे में सुनेगे तो यकीनन आपके होश उड़ सकते है ( photo Credit: pixabay )

शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक होता है. लेकिन सरकार के इस चेतावनी के बाद भी इसे पीने  वालों की संख्या में कमी नहीं हुई है. वैसे तो शराब के शौकीन आपको पूरी दुनिया में मिलेंगे. ठीक उसी तरह शराब के अलग-अलग ब्रांड और सस्ती से महंगी कीमत वाले शराब बाजार में हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी दुनिया की सबसे महंगी व्हिस्की के बारे में सुनेंगे तो यकीनन आपके होश उड़ सकते है. इस व्हिस्की के एक बोतल की कीमत इनती ज्यादा है कि आप उतने पैसों में एक महंगी BMW कार खरीद सकते हैं.

कुछ दिनों पहले हांगकांग में Macallan व्हिस्की को नीलामी के लिए रखी गयी थी. खबरों के मुताबिक इस Macallan व्हिस्की की कीमत 5 करोड़ रखी गई है. इससे पहले साल 2014 में हांगकांग में मैकालन एम इम्पीरियल ब्रांड रखी गई थी. जहां छह लीटर माल्ट व्हिस्की की एक बोतल को एक खरीदार ने 6 लाख 28 हज़ार 205 डॉलर में खरीदा था. वहीं साल 2010 में मैकालन एम इम्पीरियल ब्रांड की ही माल्ट व्हिस्की नीलामी न्यूयॉर्क में हुई थी. उस वक्त एक बोतल 4 लाख 60 हज़ार डॉलर एक शख्स ने खरीदा था.

वैसे माना जाता है कि शराब जितनी पुरानी हो उतनी अच्छी होती है पर ये इतनी महंगी भी होती है. यही कारण है कि पुराने ब्रांड की शराब को लोग महंगी कीमत में खरीदना पसंद करते हैं. वहीं इसके अलावा राब निर्माता कंपनी Glenfiddich का यह ब्रांड काफी महंगा नीलाम हुआ था.