वफादार कुत्ता बना गद्दार, चोर के बहकावे में आकर करा दिया अपने ही मालिक का नुकसान (Watch Viral Video)
सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कुत्ता चोर के बहकावे में आकर अपने मालिक का नुकसान करा देता है, क्योंकि कुत्ते से दोस्ती करके चोर उसके मालिक की एक लाख से ज्यादा की कीमत वाली बाइक चोरी करके वहां से निकल जाता है.
Viral Video: पालतू कुत्तों (Pet Dogs) को इंसानों का न सिर्फ सबसे अच्छा दोस्त माना जाता है, बल्कि इनकी गिनती सबसे वफादार जानवरों में भी होती है. पालतू कुत्ते अपने मालिक के घर की रखवाली करने के साथ-साथ उनके लिए अपनी जान तक कुर्बान करने को तैयार रहते हैं. कुत्तों की वफादारी के कई किस्से भी सुनने को मिलते रहते हैं, लेकिन क्या किसी का पालतू कुत्ता इतना गद्दार भी हो सकता है कि वो चोर के साथ मिलकर अपने ही मालिक का बड़ा नुकसान करवा दे. जी हां, सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक कुत्ता (Dog) चोर (Thief) के बहकावे में आकर अपने मालिक का नुकसान करा देता है, क्योंकि कुत्ते से दोस्ती करके चोर उसके मालिक की एक लाख से ज्यादा की कीमत वाली बाइक चोरी करके वहां से निकल जाता है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @sandiegopd नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसमें देखा जा सकता है कि चोर एक गैरेज में आता है और वहां से बाइक चोरी करने लगता है. हालांकि उसी समय कुत्ता वहां आ जाता है और वो चोर के पीछे जाता है, लेकिन तभी चोर वहां पर ठहरकर उसे प्यार से सहलाने लगता है. कुत्ता उस पर भौंकने के बजाय उसके बहकावे में आ जाता है. यह भी पढ़ें: सड़क पर अजगर को घसीट रहा था शख्स, तभी कुत्ते ने आकर कर दिया अटैक और फिर... (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
सैन डिएगो पुलिस की ओर से इंस्टाग्राम पर इस घटना के वीडियो को शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- एक शख्स ने सैन डिएगो के किसी गैरेज से 2019 मॉडल वाली ब्लैक इलेक्ट्रा 3 स्पीड बाइसिकल चोरी कर ली, जिसकी कीमत करीब 1 लाख रुपए थी. पुलिस ने आगे बताया कि चोर बाइसिकल लेकर निकलने ही वाला था कि वहां कुत्ता पहुंच गया, लेकिन उसे देखकर चोर ने चालाकी दिखाई और उसे दुलार करने लगा. कुत्ते को अपने बहकावे में लेने के बाद चोर मौका देखते ही वहां से फरार हो गया.