लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस को मिली करारी शिकस्त, सोशल मीडिया पर वायरल हुए ये मजेदार मीम्स

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के लिए आज वोटों की गिनती की जा रही है. अभी तक के रुझानों के मुताबिक बीजेपी (BJP) ने कांग्रेस (Congress) को बड़े अंतर से पछाड़ दिया है

कांग्रेस की हार के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुए मीम्स (Photo Credits: Twitter)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के लिए आज वोटों की गिनती की जा रही है. अभी तक के रुझानों के मुताबिक बीजेपी (BJP) ने कांग्रेस (Congress) को बड़े अंतर से पछाड़ दिया है. जहां एनडीए (NDA) को 347 सीटों पर बढ़त मिली हुई है, वहीं यूपीए (UPA) 88 सीटों पर आगे हैं. अब लगभग ये साफ हो गया है कि मोदी सरकार की केंद्र में वापसी होने वाली है. आज विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यही चर्चा का विषय भी बना रहा.

चुनाव में कांग्रेस को करारी शिकस्त मिलने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ मजेदार मीम्स वायरल हो रहे हैं. जब आप इन मीम्स को देखेंगे, तब आप भी हंसने पर मजबूर हो जाएंगे. किसी मीम में अक्षय कुमार के सीन का इस्तेमाल किया गया है तो किसी में गांधी परिवार की पुरानी तस्वीर का प्रयोग किया गया है. एक नजर डालिए इन मीम्स पर:-

यह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव 2019: परेश रावल से लेकर रितेश देशमुख तक, बॉलीवुड स्टार्स ने पीएम मोदी को इस अंदाज में दी जीत की बधाई

आपको बता दें कि रुझान सामने आने के बाद पीएम मोदी ने एक ट्वीट कर कहा कि, "सबका साथ + सबका विकास + सबका विश्वास = विजयी भारत." राहुल गांधी भी अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं. उन्होंने  अपनी हार स्वीकारी और कहा कि, "अमेठी में भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी जीती हैं. मैं उन्हें बधाई देता हूं. लोकतंत्र में हार-जीत होती रहती है. मुझे अमेठी की जनता का फैसला स्वीकार है.हमारी लड़ाई विचारधारा की है और हम उसके लिए साथ मिलकर लड़ते रहेंगे."

Share Now

\