Locust Attack: गुरुग्राम में टिड्डी दल का आक्रमण, सोशल मीडिया पर टिड्डियों के हमले की विचलित करने वाली तस्वीरें और वीडियो वायरल, आप भी देखें
हरियाणा के गुरुग्राम में टिड्डी दल के घुसने की खबरें सामने आ रही हैं. बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह टिड्डियों का दल गुरुग्राम में घुस आया, जिसके बाद रेगिस्तानी टिड्डियों के हमले की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. स्थानीय सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा ट्विटर पर बड़ी संख्या में टिड्डियों के झुंड के वीडियो और तस्वीरें शेयर की गई, जो वायरल हो रही हैं.
Locust Swarms Attack In Gurugram: कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच पिछले कुछ समय से देश के कई हिस्सों से लगातार टिड्डियों (Locusts) के हमले की खबरें सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम (Gurgram) में टिड्डी दल (Tiddi Dal) के घुसने की खबरें सामने आ रही हैं. बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह टिड्डियों का दल (Locust Swarms) गुरुग्राम में घुस आया, जिसके बाद रेगिस्तानी टिड्डियों के हमले की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. स्थानीय सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा ट्विटर पर बड़ी संख्या में टिड्डियों के झुंड की वीडियो और तस्वीरें शेयर की गई, जो वायरल हो रही हैं.
आज सुबह राजस्थान के हस्तेड़ा गांव (Hasteda village) में खेतों के क्षतिग्रस्त होने की खबरें सामने आईं. यहां के स्थानीय किसान का कहना है कि हाल ही के दिनों में टिड्डियों द्वारा किया गया यह चौथा हमला है. राजस्थान टिड्डों के आंतक से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला राज्य है. इसके अलावा मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और महाराष्ट्र में भी टिड्डियों ने आक्रमण किया.
हालांकि टिड्डियों के बढ़ते प्रकोप के बीच उन्हें भगाने के लिए कई स्थानों पर ढोल बजाने, बर्तन पीटने, पुलिस का साइरन बजाने से लेकर कई अनोखे तरीके अपनाए गए. टिड्डियों का यह झुंड खेतों में लहलहाती फसलों और वनस्पतियों को पल भर में चट कर जाते हैं. चलिए नजर डालते हैं सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा शेयर किए गए गुरुग्राम में टिड्डी दल के आक्रमण की डरावली तस्वीरों और वीडियो पर... यह भी पढ़ें: Locust Attack: राजस्थान में टिड्डी दल का हमला जारी, जयपुर के फागी इलाके में टिड्डियों को भगाने के लिए किया गया केमिकल का छिड़काव (Watch Video)
गुरुग्राम में टिड्डियों का हमला
टिड्डियों का आक्रमण
गुरुग्राम-द्वारका एक्सप्रेस वे
डरावना वीडियो-
टिड्डी अटैक की तस्वीर
खिड़की, दरवाजे बंद रखें
बहरहाल, गुरुग्राम में टिड्डी दल के आक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने लोगों को घरों में रहने के लिए कहा है.आरडब्ल्यूए ने निवासियों को सूचित किया है कि वे अपने घर के दरवाजे व खिड़कियां बंद रखें और टिड्डियों को दूर भगाने के लिए तेज आवाज करने के लिए बर्तनों का इस्तेमाल करें. गौरतलब है कि देश पहले से ही कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहा है. इस बीच टिड्डियों के हमले को लेकर पीएम मोदी ने पिछले महीने आश्वासन दिया था कि देश के कुछ हिस्सों में टिड्डियों के हमलों से प्रभावित लोगों को सरकार द्वारा मदद दी जाएगी.