Lion Cub Practices Roar: मां की निगरानी में दहाड़ने का अभ्यास करता दिखा नन्हा शेर, मनमोहक वीडियो हुआ वायरल
मां शेरनी की निगरानी में पहली बार दहाड़ने की कोशिश करते हुए नन्हे शेर का एक दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में नन्हे शेर के दहाड़ने के क्यूट अंदाज को देख आप भी उस पर फिदा हो जाएंगे.
Lion Cub Practices Roar: जंगल के राजा (King of Jungle) शेर की एक दहाड़ (Roar of Lion) से पूरा जंगल कांपने लगता है. अपनी दहाड़ और शिकार करने के अंदाज के चलते ही यह पूरे जंगल पर राज करता है. इस शिकारी जानवर के करीब आने की हिम्मत भी किसी अन्य जानवर में नहीं हो पाती है. शेर (Lion) की तरह शेरनियां (Lioness) भी शिकार करने के अपने खौफनाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं और ये अपने नन्हे शावकों (Lion Cubs) को भी बचपन से ही दहाड़ने और शिकार करने की कला सिखाने लगती हैं. इसी कड़ी में मां शेरनी की निगरानी में पहली बार दहाड़ने की कोशिश करते हुए नन्हे शेर का एक दिलचस्प वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. वीडियो में नन्हे शेर के दहाड़ने के क्यूट अंदाज को देख आप भी उस पर फिदा हो जाएंगे.
इस वीडियो को @gunsnrosesgirl3 नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- शेर का बच्चा अपनी दहाड़ का अभ्यास करता है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 1.2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और इसे बार-बार देखा जा रहा है. यह भी पढ़ें: नन्हे शेर ने पहली बार की दहाड़ने की कोशिश, छोटे शावक की क्यूटनेस पर फिदा हुए लोग (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे वीडियो में शेर का एक शावक अपनी मां के पास दिखाई दे रहा है. वो यहां-वहां टहलते हुए शेरनी की निगरानी में दहाड़ने की कोशिश कर रहा है. उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि वो पहली बार दहाड़ने का अभ्यास कर रहा है. इस वीडियो में वो जिस तरह से दहाड़ता है, उसका क्यूट अंदाज किसी का भी दिल जीत सकता है. यही वजह है कि इस मनमोहक वीडियो को यूजर्स बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं.