Crow Walk Viral Video: वैसे तो सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर जानवरों, पशु और पक्षियों से जुड़ी मजेदार चीजें वायरल (Viral Video) होती रहती हैं. पशु-पक्षियों से प्यार करने वाले लोग अक्सर उनसे जुड़े वीडियो देखने को बेताब रहते हैं. वैसे अगर बात की जाए रैंप वॉक (Ramp Walk) या कैट वॉक (Cat Walk) तो आपने अक्सर मॉडल्स (Models) को ऐसा करते हुए देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी किसी पक्षी को मॉडल्स की तरह कैट वॉक करते हुए देखा है? अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया पर एक कौए (Crow) का मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कौआ किसी मॉडल की तरह क्रो वॉक (Crow Walk) करता दिख रहा है. इस दौरान उसकी चाल इतनी मतवाली नजर आती है कि आप भी पक्षी की इस मदमस्त चाल पर अपना दिल हार जाएंगे. क्रो वॉक करते कौए का यह वीडियो लोगों के दिलों को जीत रहा है.
इस वीडियो को @Gabrie;e_Corno नाम के अकाउंट से ट्विटर पर शेयर किया गया है. इस पर लोगों ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा है- मिस ब्लैक ब्यूटी की कैट वॉक, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- इस क्रो वॉक में अदा, स्वैग, स्टाइल, एटीट्यूड जैसी वो सारी चीजें हैं जो एक मॉडल में होनी चाहिए. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 789k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: कितना समझदार है यह कौआ, पल भर में पजल सॉल्व करके पक्षी ने अपने आईक्यू लेवल से किया सबको हैरान (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
Fashion show pic.twitter.com/v7ywJJ2dha
— Gabriele Corno (@Gabriele_Corno) August 23, 2022
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी गार्डन की दीवार को रैंप वॉक के लिए स्टेज बनाकर कौआ उस पर कैट वॉक करना शुरु कर देता है. इस दौरान कौए का अंदाज किसी मॉडल से कम नहीं दिखाई देता है और वो मटक-मटक क्रो वॉक करता है, फिर आगे आकर वो बिल्कुल मॉडल की तरह मुड़कर अपनी अदाएं दिखाता है. क्रो वॉक करते कौए की मतवाली चाल लोगों को काफी पसंद आ रही है और वो कौए की अदा पर फिदा हो रहे हैं.