Lamprey Fish Viral Video: डायनासोर का खून भी चख चुकी हैं ये रहस्यमय मछलियां, 45 करोड़ साल से धरती पर हैं मौजूद

एक रहस्यमय प्रजाति की मछली इन दिनों खासा चर्चा में है. इन मछलियों के बारे में कहा जाता है कि इन्होंने डायनासोर का खून भी चखा है और ये 45 करोड़ साल से धरती पर मौजूद हैं.

लैंप्रेज मछली (Photo Credits: X)

Lamprey Fish Viral Video: इस धरती पर ऐसे रहस्यमय जीवों की कोई कमी नहीं है, जिनके बारे में लोगों को जानकारी नहीं होती है या फिर वो उनके अस्तित्व से बिल्कुल अंजान होते हैं. ऐसे में जब कभी किसी रहस्यमय जीव (Mysterious Creature) की झलकियां सामने आती हैं तो लोग हैरत में पड़ जाते हैं. वहीं इस धरती पर मछलियों (Fishes) की कई ऐसी प्रजातियां मौजूद हैं, जिनके बारे में कुछ ज्यादा जानकारी नहीं है, इसलिए उनके बारे में कुछ पता चलने पर हैरानी होती है. इस बीच एक रहस्यमय प्रजाति की मछली (Fish) इन दिनों खासा चर्चा में है. इन मछलियों के बारे में कहा जाता है कि इन्होंने डायनासोर (Dinosaurs) का खून भी चखा है और ये 45 करोड़ साल से धरती पर मौजूद हैं.

लाइव साइंस की रिपोर्ट के अनुसार, इस मछली का नाम लैंप्रेज (Lamprey) है, जो उत्तरी प्रशांत महासागर के मीठे पानी वाले इलाकों में पाई जाती है. कहा जाता है कि ये मछलियां कुछ ठोस नहीं खा सकती हैं और पेट भरने के लिए तरल पदार्थ पर निर्भर होती हैं. ये अपने शिकार का खून चूसकर अपना पेट भरती हैं. यह भी पढ़ें: Hairtail Fish: हेयरटेल मछली की सुंदरता के कायल हुए लोग, चांदी जैसी चमकती अद्भुत फिश का वीडियो हुआ वायरल

देखें वीडियो-

इन मछलियों के बारे में कहा जाता है कि जबड़े न होने के बावजूद ये अपने शिकार को बेरहमी से मौत के घाट उतारने में माहिर होती हैं. जबड़े की जगह इनके पास दांतो से घिरा एक चूसने वाला मुंह होता है, जिसका इस्तेमाल वो शिकार का खून चूसने के लिए करती हैं. वर्तमान में पैसिफिक लैंप्रेज की करीब 40 प्रजातियां अस्तित्व में हैं और एक मादा लैंप्रेज एक बार में 2 लाख अंडे देती है, यही वजह है कि विलुप्त होने के कगार पर पहुंचने के बाद भी ये प्रजाति अपना अस्तित्व बनाए रखने में कामयाब रही है.

Share Now

\