हेल्मेट में सांप लेकर शख्स ने 11 किलोमीटर तक चलाई बाइक, उसके बाद जो हुआ...
सड़क दुर्घटना या आपदा में लोगों के साफ-साफ बचने की खबरें अक्सर समाचार या सोशल मीडिया में सामने आती रहती है. ऐसी ही एक घटना सामने आई हैं जहां एक शख्स सांप के काटने से बाल- बाल बच गया. केए रंजीथ ने हेल्मेट में सांप लेकर 11 किलोमीटर तक मोटरसाइकिल चलाई, रंजीथ इस बात से अनजान थे कि उनके हेल्मेट में एक जहरीला सांप है. यह घटना 5 फरवरी की है.
सड़क दुर्घटना या आपदा में लोगों के साफ-साफ बचने की खबरें अक्सर समाचार या सोशल मीडिया में सामने आती रहती है. ऐसी ही एक घटना सामने आई हैं जहां एक शख्स सांप के काटने से बाल- बाल बच गया. केए रंजीथ ने हेल्मेट में सांप लेकर 11 किलोमीटर तक मोटरसाइकिल चलाई, रंजीथ इस बात से अनजान थे कि उनके हेल्मेट में एक जहरीला सांप है. यह घटना 5 फरवरी की है, रंजीथ संस्कृत पढ़ाते हैं वो अपने घर से सुबह कंदनाड सेंट मैरी हाई स्कूल के लिए निकल गए. क्लास लेने के बाद वो दूसरे स्कूल के लिए रवाना हुए, जो कंदनाड स्कूल से छह किलोमीटर दूर है. यह भी पढ़ें: तमिलनाडु: कोयंबटूर में एटीएम के अंदर मिला सांप, इस तरह निकाला गया बाहर, देखें Video
यह घटना 5 फरवरी को हुई, जब रंजीथ, जो संस्कृत पढ़ाते हैं, अपने घर से सुबह ही कंदनाड सेंट मैरी हाई स्कूल (Kandanad St Mary’s High School) के लिए निकल गए. क्लास लेने के बाद, वह दूसरे स्कूल के लिए रवाना हुए, जो कंदनाड स्कूल से छह किलोमीटर दूर है. दूसरे स्कूल पहुंचने पर रंजीथ को अपने हेल्मेट में सांप होने का पता चला, जो अंदर ही दबकर मर चुका था. यह भी पढ़ें: वायनाड: सुलतान बाथरी में सांप ने स्कूली छात्रा को मारा डंक, बच्ची की हुई मौत
उन्हें उनके सहयोगियों द्वारा पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनकी पूरी जांच की गई, जिसके बाद पता चला कि सांप ने उन्हें नहीं काटा था. शिक्षक ने बाद में कहा कि सांप उनके घर के पास के तालाब से आया होगा. उन्होंने कहा के हेल्मेट में सांप के होने के बाद भी उन्हें कुछ भी अजीब नहीं लगा. रंजीथ ने बताया कि अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद उन्होंने अपने हेल्मेट में आग लगा दी और उसे फेंक दिया.
बता दें कि केरल में सांपो के करों या मोटरसाइकिल में छिप जाना दुर्लभ नहीं हैं, वहां ऐसी घटनाएं देखने और सुनने को मिलती रहती हैं.