वायरल वीडियो: कोबरा के फन से निकल रही थी लाल रोशनी, लोगों ने कहा नाग देवता, जानें सच्चाई

कर्नाटक में चिकमंगलुरु जिले के होलमाकी गांव में तब तहलका मच गया जब लोगों ने एक कोबरा सांप के फन से लाल रंग का प्रकाश निकलते देखा. बताया जा रहा है कि होलमाकी गांव के रहने वाले अविनाश का कुत्ता अचानक भौंकने लगा.

कोबरा (Photo credits: YouTube screenshot)

कर्नाटक में चिकमंगलुरु जिले के होलमाकी गांव में तब तहलका मच गया जब लोगों ने एक कोबरा सांप के फन से लाल रंग का प्रकाश निकलते देखा. बताया जा रहा है कि होलमाकी गांव के रहने वाले अविनाश का कुत्ता अचानक भौंकने लगा. लोगों को लगा कि खेत में कोई जानवर घुस आया है इसलिए वह भौंक रहा है. लेकिन कुत्ते को लगातार भौंकता देख लोग खेत की तरफ देखने गये, और जो फिर वहां लोगों ने देखा वो देखकर अचम्भित रह गये.

लोगों का कहना है कि उन्हें खेत में दुर्लभ प्रजाति का कोबरा सांप दिखाई दिया. दरअसल, कोबरा सांप के फन से लाल रंग की रोशनी निकल रही थी. जिसे चमत्कार समझ लोगों का हुजूम देखने उमड़ पड़ा, और वहीं कुछ लोगों का मानना है कि यह नाग देवता है और गांव के कुछ लोग उसकी पूजा-अर्चना करने लगे.

गांव के ही एक व्यक्ति ने इस पुरे वाकया के दौरान एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, तब से यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल गया है. यह भी पढ़े-उत्तर प्रदेश: बीजेपी नेता के होटल में दरोगा की जमकर हुई पिटाई, साथी महिला ने की तोड़फोड़, Video वायरल

इस बारे में सर्प विशेषज्ञों का कहना है कि यह कोई चमत्कार नहीं है. किसी भी प्रजाति के सांप के सिर से रोशनी नहीं निकलती है. धूप के कारण सांप के फन से रोशनी निकल रही थी.

Share Now

\