बेंगलुरु: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो क्लिप लोगों के हंसी का वजह बना हुआ है. यह वीडियो कर्नाटक का है जहां मैराथन दौड़ के बीच कर्नाटक के उच्च शिक्षामंत्री जीटी देवेगौड़ा सड़क पर अचानक ही गिर पड़े. दरअसल देवेगौड़ा धोती पहनकर दौड़ रहे थे और यहीं उनके गिरने की वजह बन गई.
जानकारी के मुताबिक दशहरा के अवसर पर मैसूर में मैराथन का आयोजन किया गया था. यहीं पर कर्नाटक के उच्च शिक्षामंत्री जीटी देवेगौड़ा भी प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाने के लिए पहुंचे थे. दौड़ शुरू होते ही वें भी सभी के साथ दौड़े. लेकिन धोती पहनने की वजह से वह थोड़ी ही दूर जाकर गिर पड़े. दरअसल दौड़ते वक्त उनके पैर में धोती फंस गई और संतुलन बिगड़ने की वजह से मंत्री जी धड़ाम से जमीन पर गिर पड़े.
हालांकि 68 वर्षीय देवेगौड़ा को गंभीर छोटे तो नहीं आई लेकिन उन्हें चेहरे और पैरों पर मामूली चोटे आई है. उनके गिरते ही आस-पास मजूद सभी लोग मंत्री की तरफ दौड़े और उन्हें उठाया. बता दें की कर्नाटक सरकार की माद से हर वर्ष दशहरा के मौके पर यहां मैराथन का आयोजन किया जाता है.