अनोखा टाइमपास: जिस पुलिस की लाठी से अपराधियों को ठोंका जाता है, हेड कांस्टेबल ने उसे ही बना डाला बांसुरी: देखें वीडियो

कर्नाटक के हुबली रूरल पुलिस स्टेशन में तैनात चंद्रकांत हुतगी (Chandrakant Hutgi) नामक एक हेड कांस्टेबल इस समय चर्चा का विषय बने हुए है. दरअसल जिस लाठी से देशभर की पुलिस अपराधियों से उसके अपराध को उगलवाने के लिए इस्तेमाल करती है. अब उसी लाठी को हेड कांस्टेबल बांसुरी बना सुरीली आवाज निकालकर टाइमपास करते हैं.

हेड कांस्टेबल चंद्रकांत हुतगी (Photo Credits: Bhaskar Rao IPS Twitter)

बेंगलुरु: कर्नाटक के हुबली रूरल पुलिस स्टेशन में तैनात चंद्रकांत हुतगी (Chandrakant Hutgi) नामक एक हेड कांस्टेबल इस समय चर्चा का विषय बने हुए है. दरअसल वीवीआईपी ड्यूटी पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल (Head Constable) ने बोरियत को दूर करने के लिए अनोखा टाइमपास निकाला है. जिस लाठी से देशभर की पुलिस अपराधियों से उसके अपराध को उगलवाने के लिए इस्तेमाल करती है. अब उसी लाठी को हेड कांस्टेबल बांसुरी बना सुरीली आवाज निकालकर टाइमपास करते हैं. जिनका यह अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायर हो रहा है.

हेड कांस्टेबल के इस टाइमपास के अनोखी कला के वीडियो को आईपीएस भार्गव राव ने ट्वीट किया. जिस ट्विट में उन्होंने ने चंद्रकांत हुतगी के बारे में लिखा है कि उन्होंने कैसे एक लाठी को बांसूरी बनाकर उससे सुरीली आवाज निकाल रहे हैं. उन्हें इसके लिए चंद्रकांत हुतगी पर गर्व है. आप खुद इस वीडियो में देख सकते हैं कि चंद्रकांत हुतगी के हाथ में एक पुलिस के सफेद लाठी है और उस लाठी को बांसुरी बनाकर वे सुरीली आवाज निकाल रहे हैं. यह भी पढ़े: अनोखा क्रिकेट मैच! जर्सी और ट्राउजर नहीं बल्कि धोती-कुर्ता पहनकर मैदान पर जड़े चौके-छक्के, देखें वीडियो

देखें वीडियो

चंद्रकांत के इस अनोखे टाइमपास का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. वहीं चंद्रकांत के साथी पुलिस वाले भी उनकी इस कला की तारीफ किया है. चंद्रकांत की माने तो उनके साथ पुलिस वाले उनके इस कला के लिए उनको हमेशा प्रोत्साहित करते है. जिसके लिए वे सभी का आभारी हैं.

Share Now

\