'Je Ka Ho Gaya'! सीबीएसई एक्जाम डेटशीट जारी होने के बाद ट्विटर पर 'जे का हो गया' मजेदार मीम्स और जोक्स वायरल, देखें रिएक्शंस

सीबीएसई 10th और 12th की एक्जाम डेटशीट जारी हो चुकी है. कल शिक्षा मन्त्री रमेश पोखरियाल ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए परीक्षा की तारीखों की जानकारी दी और डेटशीट आधिकाररिक अकाउंट पर जारी किए. परीक्षा की तारीख जारी होने के बाद से ही सोशल मीडिया cbse परीक्षा के मजेदार मीम्स और जोक्स से भर चुका है.

सीबीएसई वायरल मीम्स और जोक्स, (फोटो क्रेडिट्स: ट्विटर)

सीबीएसई 10th और 12th की एक्जाम डेटशीट जारी हो चुकी है. कल शिक्षा मन्त्री रमेश पोखरियाल ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए परीक्षा की तारीखों की जानकारी दी और डेटशीट आधिकाररिक अकाउंट पर जारी किए. परीक्षा की तारीख जारी होने के बाद से ही सोशल मीडिया cbse परीक्षा के मजेदार मीम्स और जोक्स से भर चुका है. ट्विटर पर #cbse ट्रेंड होने लगा है. लोग जोक्स और मीम्स के जरिए ट्विटर पर स्टूडेंट्स का हाल बयां कर रहे हैं.

कोरोना माहमारी के कारण सभी राज्यों में लॉकडाउन के दौरान स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए थे. इसलिए परीक्षाओं में देरी हुई. बहुत से छात्र ये अंदाजा लगा कर बैठे थे कि इस साल परीक्षाएं शायद ही हो. यही सोचकर बहुत से छात्रों ने पढ़ाई नहीं की. लेकिन जो समझदार थे उन्होंने पढ़ाई कर ली है. जिन्होंने ने पहले से पढ़ाई नहीं की थी वो अब पछता रहे हैं. उन्ही छात्रों का हाल ट्विटर पर यूजर्स बयां कर रहे हैं. इन मजेदार मीम्स और जोक्स देखने के बाद आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. यह भी पढ़ें: Mumbai Winter Funny Memes! मुंबई विंटर फनी मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल, यूजर्स ने ठंड में नहाने की फीलिंग को किया शेयर

देखें प्रतिक्रियाएं:

डेटशीट देखने के बाद छात्रों की प्रतिकियाएं:

रिलेटिव के रिएक्शन:

पता नहीं क्यों मैं कांप रहा हूं:

अब शुरू होगी पढ़ाई:

जे का हो गया:

हमारे पास काहे आ रहे हो?

आ गए तमाशा देखने:

पढ़ाई हो रही है?

हो जाओ तैयार:

सीबीएसई एक्जाम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाईट cbse.nic.in पर जा सकते हैं. सीबीएसई एक्जाम डेटशीट डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें. परीक्षा के बाद 15 जुलाई को रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे.

Share Now

\