अंबानी परिवार में होगी एक और शादी! अजय पिरामल के बेटे आनंद ने किया मुकेश अंबानी की बेटी ईशा को प्रपोज

अंबानी परिवार के लिए साल 2018 किसी लकी समय से कम नहीं है. ऐसा हम नहीं बल्कि एक साल के भीतर हो रहे अंबानी परिवार में दों शादियों से लगता है. जी हाँ मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी और रसेल मेहता की सगाई के बाद अब मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की भी सगाई होने जा रही है.

अंबानी परिवार में होगी एक और शादी! अजय पिरामल के बेटे आनंद ने किया मुकेश अंबानी की बेटी ईशा को प्रपोज
आनंद पिरामल और ईशा अंबानी (Photo Credits: HelloMagIndia/Instagram & Instagram)

मुंबई: अंबानी परिवार के लिए साल 2018 बहुत शुभ साबित होने जा रहा है. ऐसा हम नहीं बल्कि एक साल के भीतर हो रहे अंबानी परिवार में दों शादियों से लगता है. जी हाँ मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी और रसेल मेहता की सगाई के बाद अब मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की भी सगाई होने जा रही है.

करीबी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ईशा अंबानी जल्द ही अरबपति अजय पिरामल के बेटे आनंद पिरामल से शादी करने जा रही है. सोशल मिडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में दोनों कपल खूब क्यूट लग रहे है.

आनंद पिरामल ईशा अंबानी को प्रपोज करते हुए (Photo Credits: Instagram)

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों के अनुसार, बिजनेस टाइकून के बेटे आनंद पिरामल ने ईशा अंबानी को शादी करने का प्रस्ताव दिया है. फोटो में घुटनों के बल बैठकर आनंद ईशा को शादी के लिए प्रपोज करते दिख रहें है. वहीँ तस्वीर में ईशा के चेहरे की मुस्कुराहट इस प्यारे जोड़े का जल्द एक होने का संकेत दें रही है.

आनंद पिरामल और ईशा अंबानी (Photo Credits: Instagram)

मुकेश अंबानी की अकेली बेटी ईशा का जन्म 1991 में हुआ था.  ईशा और आकाश ट्विंस हैं. ईशा एक सफल बिजनेस विमेन है. ईशा रिलायंस की टेलीकॉम और रिटेल कंपनियों की डायरेक्टर हैं. ईशा ने अपनी पढ़ाई धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल से की. इसके बाद साल 2013 में येल यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी और एशियन स्टडीज में ग्रेजुएशन किया.

वहीँ आनंद पीरामल यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया से अर्थशास्त्र में स्नातक है और हावर्ड बिजनेस स्कूल से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. हाल ही में आनंद ने पीरामल ई-स्वास्थ्य, पीरामल रिएल्टी नाम से डो स्टार्टअप शुरु किए हैं. हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान आनंद पीरामल ने बताया था कि वह मुकेश अंबानी द्वारा प्रेरित किए जाने पर ही बिजनेसमैन बने हैं.

बता दें की मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी जल्द हीरा कारोबारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका से शादी करने वाले हैं. कुछ दिनों पहले ही श्लोका और आकाश की पोस्ट- सगाई पार्टी का सेलिब्रेशन एंटीलिया में हुआ था. यही नहीं गोवा में आकाश और श्लोका की प्री-एन्गेजमेंट सेरेमनी की तस्वीरें भी खूब वायरल हुईं थीं.


संबंधित खबरें

Prabhas to Tie the Knot Soon? क्या जल्द शादी के बंधन में बंधेंग प्रभास? ‘अनस्टॉपेबल विद एनबीके’ पर राम चरण ने दिया बड़ा संकेत

Fact Check: कथावाचक देवी चित्रलेखा ने मुस्लिम नहीं, ब्राह्मण युवक से किया है विवाह; सोशल मीडिया पर फिर से फर्जी दावा वायरल

Same Sex Marriage: 'सेम सेक्स मैरिज' पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला! सभी पुनर्विचार याचिकाएं खारिज, LGBTQIA+ समुदाय ने निर्णय को बताया अन्यायपूर्ण

Reliance Jio IPO: क्या रिलायंस जियो अपना आईपीओ लॉन्च करने जा रहा है? इसकी कीमत 120 बिलियन डॉलर से ज़्यादा हो सकती है; पढ़ें पूरी रिपोर्ट

\