25 साल की महिला ने 7 बच्चों को दिया जन्म, 6 लड़कियों और 1 लड़के की गूंजी किलकारी
बताया जा रहा है कि 7 बच्चों को जन्म देने वाली महिला का स्वास्थ्य अब बेहतर है और बच्चे भी अच्छे हैं. वहीं बच्चों को पिता ने कहा कि उनका फैमली प्लानिंग करने का कोई इरादा नहीं था. लेकिन फिर अब दस बच्चों का खर्च देखना पड़ेगा. जन्म के बाद खींची गई बच्चों की फोटो खिंची गई थी. जब अब सोशल मीडिया पर इराक ही नहीं बल्कि दुनियाभर में वायरल हो रही है
इराक में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बारे में जानकर लोग हैरान है. एक इराकी महिला ने हाल ही में 6 लड़कियां और एक लड़के समेत 7 बच्चों को जन्म दिया है. महिला ने 12 फरवरी को पूर्वी इराक के दियाली प्रोविन्स के एक हॉस्पिटल में एक साथ छह बेटियों और एक बेटे को जन्म दिया. फिलहाल सेप्लेट को जन्म देने वाली 25 वर्षीय महिला के नाम का खुलासा नहीं किया गया है.
बताया जा रहा है कि 7 बच्चों को जन्म देने वाली महिला का स्वास्थ्य अब बेहतर है और बच्चे भी अच्छे हैं. वहीं बच्चों को पिता ने कहा कि उनका फैमली प्लानिंग करने का कोई इरादा नहीं था. लेकिन फिर अब दस बच्चों का खर्च देखना पड़ेगा. जन्म के बाद खींची गई बच्चों की फोटो खिंची गई थी. जब अब सोशल मीडिया पर इराक ही नहीं बल्कि दुनियाभर में वायरल हो रही है. इससे पहले साल 2018 में एक महिला ने एक साथ 6 बच्चों को जन्म दिया था.
यह भी पढ़ें:- कुत्ते को बेरहमी से पीट रहा था युवक, एक शख्स ने रोका तो उसे जमीन पर पटक कर दांतों से काटा
वहीं अमेरिका में साल 1997 में एक महिला लोआ में सिजेरियन के बाद सात बच्चों को जन्म दिया था. जिसके बाद तत्कालीन राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने फोन कर महिला को बधाई दी थी. फिलहाल हर कोई बच्चों के लंबी आयु की दुआ कर रहा है. वहीं परिवार भी अपने नए मेहमानों की इस नई दुनिया में स्वागत कर रहे हैं.