IPL 2020: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा पर सुनील गावस्कर के विवादित कमेंट से सोशल मीडिया पर भड़के फैंस, यूजर्स ने बताया शर्मनाक

विराट कोहली की परफॉर्मेंस को लेकर उनकी निजी जिंदगी पर की गई टिप्पणी से ट्वीटर यूजर्स नाराज हैं. फैंस गावस्कर की टिप्पणी को शर्मनाक करार दे रहे हैं. फैंस का कहना है कि विराट कोहली की खराब परफॉर्मेंस के लिए उनकी वाइफ को नहीं घसीटना चाहिए.

IPL 2020: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा पर सुनील गावस्कर के विवादित कमेंट से सोशल मीडिया पर भड़के फैंस, यूजर्स ने बताया शर्मनाक
सुनील गावस्कर (Photo Credits: PTI)

दुबई: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच मैच में कमेंट्री करते वक्त सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) पर एक टिप्पणी की जिस पर हंगामा खड़ा हो गया है. गावस्कर की विवादित टिप्पणी को लेकर फैंस भड़क गए हैं और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से उन्हें कमेंट्री से हटाने की मांग कर रहे हैं. यूजर्स ने सुनील गावस्कर को ट्विटर पर काफी खरी खोटी सुनाई. कुछ फैंस ने तो उन्हें कमेंट्री पैनल से हटाने तक की मांग की है.

दरअसल, 24 सितंबर 2020 को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के कप्तान विराट कोहली बिल्कुल लय में नहीं दिखे. विराट कोहली ने फील्डिंग करते हुए केएल राहुल के दो कैच छोड़ दिए तो वहीं बल्लेबाजी में भी वह सफल नहीं हुए. वह सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए. कोहली जब आउट हुए, तभी सुनील गावस्कर ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को लेकर एक विवादित टिप्पणी कर दी. उनकी टिप्पणी सुनकर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के फैंस भड़क गए.

विराट कोहली की परफॉर्मेंस को लेकर उनकी निजी जिंदगी पर की गई टिप्पणी से ट्वीटर यूजर्स नाराज हैं. फैंस गावस्कर की टिप्पणी को शर्मनाक करार दे रहे हैं. फैंस का कहना है कि विराट कोहली की खराब परफॉर्मेंस के लिए उनकी वाइफ को नहीं घसीटना चाहिए. यह भी पढ़ें | KXIP vs RCB 6th IPL Match 2020: किंग्‍स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 97 रन से हराया. 

सुनील गावस्कर की टिप्पणी पर बवाल:

एक यूजर ने लिखा, "एक खिलाड़ी के पास हमेशा अच्छे दिन और बुरे दिन होते हैं और कल सिर्फ एक बुरा था जो जाहिर तौर पर किसी को भी किसी खिलाड़ी के व्यक्तिगत जीवन पर टिप्पणी करने का अधिकार नहीं देता है."

खिलाड़ी के व्यक्तिगत जीवन पर कमेंट करना गलत:

एक यूजर ने लिखा- विराट कोहली की परफॉर्मेंस के लिए अनुष्का को टारगेट करना गलत है. बता दें कि अनुष्का शर्मा को पहले भी इन चीजों के लिए सालों तक निशाना बनाया गया है.

इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की पूरी टीम 17 ओवर में 109 बनकर पवेलियन लौट गई. इस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने आरसीबी को 97 रनों से हराया.


संबंधित खबरें

Virat Kohli and Rishabh Pant Meme Template: ICT फैंस ने वायरल विराट कोहली और ऋषभ पंत की ऑन-फील्ड मोमेंट पर बनाए मजेदार मीम्स, उठाएं इंस्टाग्राम रील्स का लुत्फ!

हमें यशस्वी जायसवाल, रेड्डी जैसे खिलाड़ियों की जरूरत है जो अपने विकेट की रक्षा जान की तरह करें: गावस्कर

Australia vs India: योगराज सिंह ने बुमराह का न खेलना हार का बड़ा कारण बताया, विराट कोहली के खराब प्रदर्शन पर कही ये बात

Video: इरफान पठान ने विराट कोहली के खराब प्रदर्शन पर उठाए सवाल, बोले- भारत को सुपरस्टार संस्कृति की जरूरत नहीं

\