International Yoga Day 2023: सेंट्रल लंदन में लोगों ने किया योग, भारतीय उच्चायोग और लंदन के मेयर ने किया कार्यक्रम का आयोजन (Watch Video)
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023 (Photo Credits: Twitter)

International Yoga Day 2023: योग न सिर्फ शारीरिक स्वास्थ्य (Physical Health) को बेहतर बनाता है, बल्कि इससे मानसिक स्वास्थ्य (Mental Health) को  कमाल के फायदे होते हैं. ऐसे में योग के महत्व और इसके फायदों से रूबरू कराने के लिए दुनिया भर में हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मनाया जाता है. इस खास अवसर पर पूरे विश्व के लोग योग करके इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं. ऐसे में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से ठीक एक दिन पहले लंदन (London) में लोगों ने सेंट्रल लंदन (Central London) के ट्राफलगर स्क्वायर (Trafalgar Square) में मिलकर योग किया. बताया जाता है कि इस कार्यक्रम का आयोजन भारतीय उच्चायोग और लंदन के मेयर ने किया है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से लोग एकजुट होकर योग करते हुए नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की वजह से पहली बार 21 जून 2015 को योग दिवस मनाया गया था, जिसके बाद से पूरी दुनिया में इस दिवस को पूरे जोश और उत्साह से मनाया जा रहा है. यह भी पढ़ें: International Yoga Day 2023 Wishes: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर इन हिंदी Quotes, WhatsApp Messages, Facebook Greetings को भेजकर दें शुभकामनाएं

देखें वीडियो-

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  की पहल के बाद 11 दिसंबर 2014 के दिन संयुक्त राष्ट्र महासभा ने हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने की घोषणा की थी, जिसके बाद से योग के महत्व और इससे होने वाले फायदों के प्रति लोगों को जागरूक करने के मकसद से हर साल 21 जून को इंटरनेशनल योगा डे मनाया जाता है. इस साल 9वां अतंरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है.