दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है. इस दिन पर गूगल ने भी एक ख़ास डूडल (Doodle) बनाकर महिलाओं को सम्मानित किया है. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) 2021 को मनाने के लिए, Google अपने वीडियो डूडल के माध्यम से हमें महिलाओं की अपूर्णता में भी पूर्णता को दर्शाया है. इस डूडल वीडियो में गूगल ने एक महिला की शक्ति दिखाने की कोशिश की है कि वे साइंटिस्ट से लेकर एस्ट्रोनॉट, सिंगर, आर्किटेक्ट कुछ भी बन सकती हैं और वे अपनी सभी जिम्मेदारियां बड़ी ही अच्छी तरह से निभाती हैं. इस डूडल में महिलाओं के अतीत से लेकर वार्तमान तक प्रकाश डाला है.
इस डूडल में इतिहास में पहली बार काम करने वाली महिलाओं को याद दिया किया है. इसमें शिक्षा, नागरिक अधिकार, विज्ञान, कला के क्षेत्र में कारनामा करने वाली महिलाएं शामिल हैं. डूडल का यह वीडियो हेलेन लेरौक्स (Helen Leroux) ने डिजाइन किया है. यह उन महिलाओं के प्रति सम्मान और श्रद्धांजलि हैं जिन्होंने दुनिया भर में महिलाओं की आने वाली पीढ़ियों के लिए दरवाजे खोलने और मार्ग प्रशस्त करने वाले काम किए. बता दें अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को मनाया जाता है. यह भी पढ़ें: Happy Women's Day 2021: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर इन वीरांगनाओं को सलाम
देखें वीडियो:
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस शुरू में संयुक्त राष्ट्र (UN) द्वारा वर्ष 1975 में प्रायोजित किया गया था. महिला दिवस 20 वीं शताब्दी के दूसरे दशक में पहली बार 19 मार्च को मनाया गया था, बाद में इसके लिए 8 मार्च की तिथि निर्धारित की गई. पूरी दुनिया में महिलाओं की उन्नति और महिलाओं के अधिकारों के लिए बारे में प्लोरकाश डालने के लिए हर साल इस दिन को मनाया जाता है.