डोंबिवली में रिक्शा चालकों की दादागिरी, अधिक किराया न देने पर डंडे से की शख्स की पीटाई, देखें वीडियो

रिक्शा चालकों की बढ़ती दबंगई से ठाणे जिले में यात्री परेशान हैं. घटना डोंबिवली शहर के इंदिरा चौक इलाके में हुई जहां एक रिक्शा चालक से एक यात्री द्वारा बढ़े हुए किराए के बारे में पूछने पर उसे बांस से पीटा गया. इस संबंध में रामनगर थाने में मामला दर्ज किया गया है...

रिक्शा चालक ने की ग्राहक की पीटाई (Photo: महाराष्ट्र टाइम्स ट्विटर)

रिक्शा चालकों की बढ़ती दबंगई से ठाणे जिले में यात्री परेशान हैं. घटना डोंबिवली शहर के इंदिरा चौक इलाके में हुई जहां एक रिक्शा चालक से एक यात्री द्वारा बढ़े हुए किराए के बारे में पूछने पर उसे बांस से पीटा गया. इस संबंध में रामनगर थाने में मामला दर्ज किया गया है. डोंबिवली कामकाजी लोगों का शहर है. इसलिए यहां रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद लोग हमेशा घर जाने के लिए रिक्शा का इस्तेमाल करते हैं. कल्याण के रहने वाले गणेश तांबे बीती रात करीब ग्यारह बजे अपने घर जा रहे थे. ताम्बे ने डोंबिवली के इंदिरा चौक जाने और टाटा पावर को एक शेयर रिक्शा लेने का फैसला किया. यह भी पढ़ें: UP: कानपुर में टेंपो चालकों की गुंडागर्दी, बीच सड़क पति-पत्नी और मासूम बच्चे को पीटा- Watch Video

रिक्शा पर पहुंचकर उसने रिक्शा वाले से पूछा कि किराया कितना होगा. इस बार रिक्शा चालक ने किराया बढ़ाया तो उसने रिक्शा चालक को यह बताने की कोशिश की कि किराया इतना नहीं है. लेकिन उसके बाद एक ऐसा वाकया सामने आया है, जिसमें गुस्साए रिक्शा चालक ने रिक्शा से बांस निकाल कर शख्स की पीटाई कर दी.

देखें वीडियो:

इससे पहले भी महिला पत्रकार के साथ रिक्शा चालकों द्वारा धक्का मुक्की दिए जाने की घटना सामने आई थी. लेकिन एक बार फिर साफ है कि ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ का यहां कोई कंट्रोल नहीं है. इस संबंध में रामनगर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई रामनगर पुलिस कर रही है.

Share Now

\