Funny Resignation Letter: 'दूसरी नौकरी ज्वाइन कर रहा हूं, काम पसंद नहीं आया तो लौट आऊंगा', प्राइवेट कर्मचारी का मजेदार त्यागपत्र वायरल
सोशल मीडिया पर इन दिनों घाना (Ghana) के एक कर्मचारी का इस्तीफा पत्र (Resignation Letter) तेजी से वायरल हो रहा है. आमतौर पर इस्तीफा पत्र औपचारिकताओं से भरे होते हैं, लेकिन इस कर्मचारी ने अपने सादे और ईमानदार अंदाज में लिखे पत्र से सबका ध्यान खींच लिया है.
Funny Resignation Letter: सोशल मीडिया पर इन दिनों घाना (Ghana) के एक कर्मचारी का इस्तीफा पत्र (Resignation Letter) तेजी से वायरल हो रहा है. आमतौर पर इस्तीफा पत्र औपचारिकताओं से भरे होते हैं, लेकिन इस कर्मचारी ने अपने सादे और ईमानदार अंदाज में लिखे पत्र से सबका ध्यान खींच लिया है. पत्र में दिलचस्प बात यह है कि कर्मचारी ने नया जॉब मिलने के बाद इस्तीफा दिया, लेकिन यह भी साफ तौर पर लिखा कि अगर नया जॉब पसंद नहीं आया, तो वह वापस आ जाएगा. उसने लिखा, “मैंने एक नई नौकरी पाई है और मैं वहां काम करके देखना चाहता हूं. अगर वह जॉब सही नहीं लगी, तो मैं वापस आऊंगा.
Nsuta Wassa, Ghana के इस कर्मचारी ने अपने इस्तीफे में कंपनी और मैनेजमेंट का भी आभार व्यक्त किया. खासतौर पर उसने Mr. Nappo का नाम लेते हुए शुक्रिया अदा किया और कंपनी को शुभकामनाएं भी दीं.
प्राइवेट कर्मचारी का मजेदार त्यागपत्र वायरल
कर्मचारी ने अपने Resignation Letter में क्या लिखा?
अपने त्यागपत्र में Nsuta Wassa ने लिखा, प्रिय महोदय, सविनय निवेदन है कि मैं अपने पद से इस्तीफा देना चाहता हूं. मुझे एक नई कंपनी में नौकरी का अवसर प्राप्त हुआ है और मैं वहां जाकर अनुभव लेना चाहता हूं. हालांकि, अगर वहां काम मेरे अनुकूल नहीं हुआ, तो मैं पुनः आपकी कंपनी में लौट आऊंगा. मैं इस अवसर पर समस्त प्रबंधन का आभार व्यक्त करना चाहता हूं, विशेष रूप से श्री नप्पो का, जिन्होंने मेरा समर्थन किया. कंपनी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देता हूं. धन्यवाद!
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
जैसे ही यह इस्तीफा पत्र इंटरनेट पर आया, लोगों ने इसकी ईमानदारी और सादगी की जमकर तारीफ की. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा कि ये बंदा पुल नहीं जला रहा है, बल्कि एक गोल चक्कर बना रहा है. दूसरे यूजर ने लिखा, 'सोचिए, HR का चेहरा कैसा होगा जब उन्होंने ये पढ़ा होगा.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'यह बहुत बहादुरी भरा कदम है! ज़्यादातर लोग ये कहने से डरते हैं कि वे वापस आ सकते हैं.'