मरीजों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए अस्पताल के कर्मचारियों ने गाया 'नमो-नमो' गाना, Video हुआ Viral

कोरोना वायरस की दूसरी लहर के प्रकोप के बीच एक दिलचस्प वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अस्पताल के कई कर्मचारी कोरोना मरीजों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म केदारनाथ का गाना 'नमो-नमो' गाते हुए नजर आ रहे हैं. इस गाने पर अस्पताल में भर्ती मरीज भी झूमते हुए नजर आ रहे हैं.

वायरल Anita Ram|
मरीजों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए अस्पताल के कर्मचारियों ने गाया 'नमो-नमो' गाना, Video हुआ Viral
वायरल Anita Ram|
मरीजों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए अस्पताल के कर्मचारियों ने गाया 'नमो-नमो' गाना, Video हुआ Viral
मरीजों के लिए अस्पताल स्टाफ ने गाया गाना (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Second Wave of Coronavirus)  का प्रकोप बदस्तूर जारी है. इस घातक वायरस की चपेट में आकर कई लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है. कोरोना संकट (Corona Crisis) की इस घड़ी में डॉक्टर, नर्स और अन्य स्वास्थ्यकर्मी दिन रात मरीजों की सेवा में जुटे हुए हैं. महामारी काल में समय-समय पर स्वास्थ्य कर्मियों के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जो अपने मरीजों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए कभी डांस करते तो कभी सिंगिंग करते नजर आ रहे हैं. इस बीच एक ऐसा ही दिलचस्प वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अस्पताल के कई कर्मचारी कोरोना मरीजों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की फिल्म 'केदारनाथ' का गाना 'नमो-नमो' गाते हुए नजर आ रहे हैं.

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में अस्पताल के एक वार्ड में बिस्तर पर मरीज नजर आ रहे हैं और इन मरीजों के बीच अस्पताल के कर्मचारी प्रदर्शन करके उनके चेहरे पर हंसी लाने की कोशिश कर रहे हैं. पीपीई किट पहनकर अस्पताल के कर्मचारी बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के गाने 'नमो-नमो' को गुनगुना रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई बार शेयर किया जा चुका है. यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमित मरीजों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए डॉक्टरों व नर्सों ने किया डांस, ओडिशा के एक अस्पताल से सामने आया वीडियो (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

श्वेता सिंह कीर्ति ने शेयर किया वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि अस्पताल का एक कर्मचारी पीपीई किट में गिटार बजाते हुए नमो नमो गाना गा रहा है, जबकि इस गाने पर बाकी के अस्पताल कर्मचारी झूमते हुए नजर आ रहे हैं. जैसे ही स्टाफ के सदस्यों ने मरीजों को खुश करने के लिए यह गाना गाया वैसे ही कुछ मरीज भी इस गाने पर झूमने लगे और देखते ही देखते मरीजों के चेहरे पर मुस्कान आ गई और अस्पताल का माहौल खुशनुमा हो गया.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel