Viral Video: देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Second Wave of Coronavirus) का प्रकोप बदस्तूर जारी है. इस घातक वायरस की चपेट में आकर कई लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है. कोरोना संकट (Corona Crisis) की इस घड़ी में डॉक्टर, नर्स और अन्य स्वास्थ्यकर्मी दिन रात मरीजों की सेवा में जुटे हुए हैं. महामारी काल में समय-समय पर स्वास्थ्य कर्मियों के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जो अपने मरीजों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए कभी डांस करते तो कभी सिंगिंग करते नजर आ रहे हैं. इस बीच एक ऐसा ही दिलचस्प वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अस्पताल के कई कर्मचारी कोरोना मरीजों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की फिल्म 'केदारनाथ' का गाना 'नमो-नमो' गाते हुए नजर आ रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में अस्पताल के एक वार्ड में बिस्तर पर मरीज नजर आ रहे हैं और इन मरीजों के बीच अस्पताल के कर्मचारी प्रदर्शन करके उनके चेहरे पर हंसी लाने की कोशिश कर रहे हैं. पीपीई किट पहनकर अस्पताल के कर्मचारी बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के गाने 'नमो-नमो' को गुनगुना रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई बार शेयर किया जा चुका है. यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमित मरीजों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए डॉक्टरों व नर्सों ने किया डांस, ओडिशा के एक अस्पताल से सामने आया वीडियो (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
श्वेता सिंह कीर्ति ने शेयर किया वीडियो
Wow gave me goosebumps! ❤️🙏#NamoNamo https://t.co/UkrhhPO8TJ
— Shweta Singh Kirti (@shwetasinghkirt) May 19, 2021
वीडियो में देखा जा सकता है कि अस्पताल का एक कर्मचारी पीपीई किट में गिटार बजाते हुए नमो नमो गाना गा रहा है, जबकि इस गाने पर बाकी के अस्पताल कर्मचारी झूमते हुए नजर आ रहे हैं. जैसे ही स्टाफ के सदस्यों ने मरीजों को खुश करने के लिए यह गाना गाया वैसे ही कुछ मरीज भी इस गाने पर झूमने लगे और देखते ही देखते मरीजों के चेहरे पर मुस्कान आ गई और अस्पताल का माहौल खुशनुमा हो गया.