हिमाचल प्रदेश: सड़क से गुजर रहे Python की लोगों ने की हत्या, मामले में 5 के खिलाफ शिकायत दर्ज

हिमाचल प्रदेश के ऊना में से भी एक अजगर के मिलने की खबर सामने आई, लेकिन यहां हैरान करने वाली बात तो यह है कि कुछ लोगों ने उस अजगर को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. अजगर की हत्या के मामले में पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि अजगर सड़क पार कर रहा था, जिस दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

ऊना: अजगर (Python) भले ही जहरीला सांप (Snake) नहीं होता है, लेकिन वो बड़े से बड़े शिकार को जकड़कर उसे मौत के घाट उतार सकता है. कई बार अजगर को रिहायशी इलाकों में देखा जाता है. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में हाल ही में अजगर मिलने के कई मामले सामने आए हैं. प्रदेश के ऊना से भी एक अजगर के मिलने की खबर सामने आई है, लेकिन यहां हैरान करने वाली बात तो यह है कि कुछ लोगों ने उस अजगर को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. अजगर की हत्या के मामले में पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि अजगर सड़क पार कर रहा था, जिस दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात करीब 9 बजे ऊना के एक इलाके में एक अजगर सड़क से गुजर रहा था. जिस वक्त अजगर वहां से गुजर रहा था, उस वक्त कुछ लोग उसका वीडियो बना रहे थे और उसे परेशान कर रहे थे. बताया जा रहा है कि उसी दौरान डीएसपी सृष्टि पांडे वहां से गुजर रही थीं. उन्होंने लोगों को हटाया और अजगर को सुरक्षित सड़क पार करवाया, लेकिन इसके कुछ देर बाद ही अजगर को लोगों ने मौत के घाट उतार दिया. यह भी पढ़ें: Viral Video: हाथ में अजगर और कंधे पर तोता लेकर सड़क पर चल रहे शख्स का वीडियो हुआ वायरल, जिसे देख हैरान हुए लोग

गौरतलब है कि जब डीएसपी सृष्टि पांडे वहां वापस लौटीं तब उन्होंने वहां अजगर को मृत पाया, जिसके बाद इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि पांच लोगों के खिलाफ भारतीय वन्य प्राणी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.

Share Now

\