गंगा में डुबकी लगाने के लिए सड़क पर कतार में जाता दिखा हाथियों का झुंड, मनमोहक Video हुआ Viral
सोशल मीडिया पर हाथियों का एक मनमोहक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हाथियों का झुंड गंगा में डुबकी लगाने के लिए सड़क पर कतार में चलता हुआ नजर आ रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है. दिल जीत लेने वाले इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है.
Viral Video: गर्मियों के मौसम (Summer Season) में चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए ठंडे-ठंडे पानी से नहाना एक अच्छा विकल्प होता है, इसलिए गर्मियों (Summer) में अक्सर लोग बार-बार नहाना पसंद करते हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर हाथियों (Elephants) का एक मनमोहक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हाथियों का झुंड गंगा में डुबकी (Dip in Ganges) लगाने के लिए सड़क पर कतार में चलता हुआ नजर आ रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है. दिल जीत लेने वाले इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- हरिद्वार में गंगा में डुबकी लगाने के लिए जाते हुए हाथी.
सुशांत नंदा ने इस वीडियो को मंगलवार शाम को ट्विटर पर शेयर किया. शेयर किए जाने के महज कुछ ही घंटे में वीडियो तेजी से वायरल होने लगा. वीडियो को अब तक 13K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे 126 रीट्वीट्स और 1,333 लाइक्स मिल चुके हैं. गंगा नहाने जाते हाथियों के वीडियो को देख यूजर्स ने भी मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं. यह भी पढ़ें: जंगल में मॉर्निंग वॉक के लिए निकला हाथियों का झुंड, मनमोहक वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथियों का एक झुंड सड़क के किनारे कतार में चल रहा है. करीब 6 हाथी कतार में एक-दूसरे के पीछे हरिद्वार में गंगा नदी में डुबकी लगाने के लिए जा रहे हैं. इस वीडियो को देखकर एक यूजर लिखा है- लीड को देखो. वहीं एक यूजर ने लिखा है- आखिर लोग हॉन्क क्यों करते हैं, क्या वे अन्य प्रजातियों को देखकर चुप नहीं रह सकते हैं, वह भी ऐसे कोमल जानवर.